विज्ञापन

Weather Alert: राजस्‍थान में नया पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना 

Weather Alert:  राजस्‍थान में अगले 1 मार्च तक नया पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव रहेगा. इसका असर राजस्‍थान के मौसम पर पड़ेगा. 

Weather Alert: राजस्‍थान में नया पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना 

Weather Alert:  नए पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍टिव रहने से राजस्‍थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बार‍िश होने की प्रबल संभावना है. शेष अध‍िकांश भागों में मौसम शुष्‍क बना रहेगा. जयपुर सह‍ित कई शहरों में तापमान बुधवार (26 फरवरी) को 1 से 4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36 ड‍िग्री सेल्‍सियस के पार पहुंच गया है.

जालोर में अध‍िकतम तापमान 32.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस  

प‍िछले 24 घंटे की बात करें तो अध‍िकतम तापमान जालोर में 32.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. बाड़मेर में अध‍िकत तापमान 36.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, च‍ित्‍तौड़गढ़ और स‍िरोही में 34.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, डूंगरपुर में 34 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, भीलवाडा में 33 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, फलोदी और उदयपुर में 33 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस और जयपुर में 31.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तापमान र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. 

द‍िन में गर्म होने लगा राजस्‍थान 

अब राजस्‍थान में द‍िन गर्म होने लगी है. अलवर, उदयपुर, बारां, डूंगरपुर, स‍िरोही, करौली, माउंट आबू और पाली को छोड़कर सभी शहरों में रात का न्‍यूनतम तापमान 15 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस से ऊपर दर्ज हो रहा है. कल सबसे कम न्‍यूनतम तापमान 9.1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस डूंगरपुर में दर्ज हुआ. 

बीकानेर और गंगानगर में येलो अलर्ट 

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ के प्रभाव से उत्‍तर-पश्‍च‍िमी और उत्‍तरी राजस्‍थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्‍की बार‍िश होने की प्रबल संभावना है. 28 फरवरी को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और सीकर में येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है. 

यह भी पढ़ें: अविनाश गहलोत से शुरू हुई बात डोटासरा पर अटकी, जिद की भेंट चढ़ रहा सदन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close