विज्ञापन

Rajasthan: एंबुलेंस में डीजल खत्‍म, ऑटो में ले जाना पड़ा अस्‍पताल, पूर्व प्रेमी के हमले से मह‍िला टीचर की मौत

Rajasthan: मह‍िला श‍िक्षिका के भाई श्रवण ने बताया क‍ि एक साल पहले भी बहन पर हमला क‍िया था. वह सवा महीने पर जेल से बाहर आया था.

Rajasthan: एंबुलेंस में डीजल खत्‍म, ऑटो में ले जाना पड़ा अस्‍पताल, पूर्व प्रेमी के हमले से मह‍िला टीचर की मौत
महिला टीचर के पूर्व प्रेमी कार से तलवार लेकर निकला और हत्या कर दी. (सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट)

Rajasthan: बांसवाड़ा के कल‍िंजरा बस स्‍टैंड पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे टीचर की पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर हत्‍या कर दी. लीला ताबि‍यार (36) अरथूना की रहने वाली थी. सीन‍िया सेकंडी स्‍कूल छाया महुड़ी में संस्‍कृत की सेकंड ग्रेड टीचर थीं. लीला बस स्‍टैंड पर खड़ी थीं, तभी आरोपी मह‍िपाल भगोरा कार से आया और टीचर पर दो बार तलवार से हमला कर द‍िया. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वह भागने लगा तभी बाइक सवार को टक्‍कर मारकर से पेड़ से टकरा गया. इसके बाद कार छोड़कर फरार हो गया.

महिला को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया

मह‍िला घायल हुई तो लोग एंबुलेस को कॉल करते रहे. एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया क‍ि वाहन में डीजल नहीं है. इसके बाद एक ग्रामीण ने ऑटो से श‍िक्षिका को अस्‍पताल पहुंचाया. घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच की है. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में महिला को दूसरे एम्बुलेंस से बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. 

कार छोड़कर आरोपी फरार

बस स्टैंड पर बैठी महिला टीचर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें महिला बस स्टैंड पर बैठी नजर आ रही है. इसी बीच महिला के पास में ही एक कार आकर रुकती है और उसमें एक युवक तलवार लेकर उतरता है. जैसे ही महिला युवक को देखती है तो घबराकर वहां से भागने की कोशिश करती है. युवक उसे पकड़ लेता और तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर देता है. महिला पर तलवार से हमला करने के बाद आरोपी वापस कार में बैठता है और कार लेकर वहां से भाग जाता है. हालांकि, कुछ दूर पर कार को छोड़कर पैदल आरोपी फरार हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: अब जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे द‍िल्‍ली, ट्रायल के ल‍िए खुला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close