विज्ञापन

करौली में दो द‍िन नहीं रहेगी ब‍िजली, सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक आपूर्त‍ि रहेगी बंद

करौली सिटी, मण्डरायल, गुडला, चैनपुर, फतेहपुर, सायपुर, दीपपुरा, हिण्डौन गेट, रीको एरिया, मैगजीन, शिकारगंज, स्टेडियम क्षेत्र में बिजली आपूर्त‍ि प्रभाव‍ित रहेगी.

करौली में दो द‍िन नहीं रहेगी ब‍िजली, सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक आपूर्त‍ि रहेगी बंद

जिले में आने वाले दो दिनों तक आमजन को बिजली कटौती की परेशानी झेलनी पड़ेगी. करौली 132 केवी जीएसएस पर रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते आज (11)और कल (12) अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी.

करौली से जुड़े फीडर बंद रखे जाएंगे

कनिष्ठ अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जीएसएस करौली में निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते 132 केवी सब स्टेशन करौली से जुड़े फीडर बंद रखे जाएंगे. इससे 132 केवी मण्डरायल, 33 केवी गुडला, चैनपुर, फतेहपुर, सायपुर, मण्डरायल, करौली सिटी सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा 11 केवी फीडर रीको, दीपपुरा, मैगजीन, हिण्डौन गेट, शिकारगंज और स्टेडियम क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी.

सुरक्षा कारणों से सप्लाई बंद रखी जाएगी

बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से सप्लाई बंद रखी जाएगी ताकि तकनीकी सुधार और आवश्यक रखरखाव कार्य सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें. मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति को और अधिक स्थिर एवं निर्बाध बनाने का प्रयास किया जाएगा. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे तय समय के दौरान आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और बिजली उपकरणों को बंद रखें ताकि अनावश्यक नुकसान से बचा जा सके. कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 6.4 करोड़ रुपए की चांदी बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close