विज्ञापन

Fighter Plane Crash: जगुआर फाइटर जेट क्रैश में पाली के पायलट ऋषिराज सिंह शहीद, शादी के लिए लड़की देख रहे थे माता-पिता

Fighter Plane Crash: राजस्‍थान के चूरू में बुधवार को भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया. इसमें दो पायलट शहीद हो गए थे. एक पायलट राजस्‍थान पाली के ही न‍िवासी थी.

Fighter Plane Crash: जगुआर फाइटर जेट क्रैश में पाली के पायलट ऋषिराज सिंह शहीद, शादी के लिए लड़की देख रहे थे माता-पिता
चूरू में फाइटर जेट क्रैश में पाली के लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा शहीद हो गए.

Fighter Plane Crash: राजस्‍थान के चूरू में बुधवार को फाइटर जेट क्रैश में दो पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र स‍िंह स‍िंधु (44) और फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) शहीद हो गए. लोकेंद्र स‍िंह हर‍ियाणा के रोहतक और ऋष‍िराज स‍िंह राजस्‍थान पाली के खिवांदी सुमेरपुर के रहने वाले थे. ऋष‍िराज के प‍िता जसवंत स‍िंह होटल व्‍यवसायी हैं, और माता भंवर कंवर गृह‍िणी हैं, और छोटा भाई युवराज स‍िंह जोधपुर में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.

ट्रेन‍िंग के बाद फाइटर पायलट बने थे 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, ऋष‍िराज के माता-प‍िता उनकी शादी के ल‍िए लड़की देख र‍हे थे. पर‍िवार को जेट क्रैश में बेटे के शहीद होने की खबर म‍िली तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां रोते-रोते अचेत हो गई. पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ऋषिराज की 12वीं तक पढ़ाई जोधपुर में हुई थी. इसके बाद पुणे की नेशनल ड‍िफेंस एकेडमी (NDA) में साढ़े 3 साल की ट्रेन‍िंग ली. भारतीय वायुसेना से जुड़ गए. लड़ाकू व‍िमान उड़ाने की ट्रेन‍िंग लेने के बाद फाइटर पायलट बने.

अपने माता-पिता के साथ शहीद ऋषिराज सिंह.

अपने माता-पिता के साथ शहीद ऋषिराज सिंह.

आज ऋष‍िराज का होगा अंत‍िम संस्‍कार

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह आज (गुरुवार) सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां से उनके पैतृक गांव खिवांदी ले जाई जाएगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पर‍िवार और र‍िश्‍तेदार भी ऋषिराज के घर पहुंच गए. आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी हुई. सभी इकट्ठा होकर पर‍िवार के लोगों को सांत्‍वना दी.

लोकेंद्र स‍िंह हरियाणा के रहने वाले थे 

लोकेंद्र स‍िंह स‍िंधु (44) हर‍ियाणा के रोहतक में देव कॉलोनी के रहने वाले थे. वे एयरफोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर तैनात थे. उनके पिता जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं. लोकेंद्र की पत्नी सुरभि सिंधु डॉक्टर हैं. सुरभि का भाई भी एयरफोर्स में ही सूरतगढ़ में तैनात है. उसने ही सुरभि को लोकेंद्र के शहीद होने की जानकारी दी.

ट्रेनिंंग के दौरान क्रैश हुआ  

वायु सेना का जगुआर ट्रेनर फाइटर जेट बुधवार दोपहर करीब 12.40 बजे ट्रेन‍िंग के दौरान क्रैश हुआ. हादसा चूरू के तरनगढ़ तहसील के भानूदा चारण गांव के स‍िकराली जाने वाली रोड पर हुआ. गनीमत रही कि प्लेन रिहायशी क्षेत्र से दूर गिरा, अन्यथा कई जानें जा सकती थी. धमाके के साथ जेट ग‍िरते ही आग लग गई. करीब 200 मीटर तक घ‍िसटता चला गया. जमीन में गहरे गड्ढे हो गए. जेट के टुकड़े करीब 500 मीटर तक ब‍िखए गए.

60 क‍िमी उड़ान के बाद क्रैश हो गया

ये फाइटर जेट सूरतगढ़ से रोज अभ्‍यास के तहत उड़ा था. करीब 160 क‍िमी उड़ान के बाद क्रैश हो गया. लोगों ने बताया क‍ि जेट बहुत नीचे उड़ रहा था. अचानक बेकाबू होकर इधर-उधर होने लगा था. कुछ लोगों ने हवा में ही आग लगने की बात भी कही है. जेट गिरने के दौरान बबूल के पेड़ से टकराया फिर सड़क से रगड़ते हुए निकल गया, इससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई. वायुसेना ने इस हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हादसा तकनीकी कारणों से हो सकता है लेकिन वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. 

यह भी पढ़ें: CBI के रडार पर 4 महीने से था BOB मैनेजर, आय से 260 प्रतिशत अधिक कमाई... 7 घंटे की रेड में अकूत संपत्ति मिली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close