Phalodi Satta Bazar: महाराष्ट्र और झारखंड में क्या होगा एकतरफा चुनाव? जानें फलोदी सट्टा बाजार का नया भाव

चुनाव में सट्टेबाजी की बात आती है तो पार्टियों के जीत और हार का आकलन की चर्चा होती है. इस आकलन को लेकर राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार का आकलन काफी लोग जानना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Phalodi Satta Bazar: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और गठबंधन दल पूरी ताकत झोंक रही है. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव काफी मायने रखते हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और महाअघाड़ी के लिए लिटमस टेस्ट है. जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की असल ताकत का पता इस चुनाव में दिखने वाला है. दूसरी ओर झारखंड में जेएमएम के हेमंत सोरेन के लिए सबसे बड़ा लिटमस टेस्ट है. वहीं पार्टियों की चुनौती के बीच चुनाव भी दिलचस्प हो रहा है और सट्टा बाजार में भी खलबली मची हुई है. समीकरण के साथ-साथ सट्टे के भाव भी बदल रहे हैं.

चुनाव में सट्टेबाजी की बात आती है तो पार्टियों के जीत और हार का आकलन की चर्चा होती है. इस आकलन को लेकर राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार का आकलन काफी लोग जानना चाहते हैं. क्योंकि फलोदी सट्टा बाजार का आकलन कुछ अपवाद छोड़कर ज्यादातर सटीक माना जाता है. फलोदी सट्टा बाजार सैकड़ों सालों से आकलन के लिए मशहूर है. जिस पर सट्टेबाजी होती है.

Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव के लिए फलोदी सट्टा बाजार का नया भाव

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर होने जा रहे चुनावों में बीजेपी को 140 से 142 सीटें गठबंधन के साथ भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा रही है. जिसका आकलन बाजार या जानकारों का अनुमान कहा जा सकता है. अजीत पंवार और शिंदे को साथ लेकर सरकार बनाने की कतार में अग्रणी बीजेपी 87-90 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. जिसके सरकार बनाने के भाव 40 पैसे के है जबकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के भाव 2 रु से 2.50 रुपए तक दे रहे है.

Advertisement

झारखंड में क्या है भाव

झारखंड में बांग्लादेशी मुद्दा सक्रिय होता जा रहा है जिससे भारतीय जनता पार्टी वहां भी सरकार 55 सीटों से साथ सरकार बना रही है. जिसमें कुल 81 सीटों में 50 से 55 सीटों पर बीजेपी अपना बरकरार रखे है. जिसका सेशन 25 से 35 पैसे का है. 

Advertisement

फलोदी सट्टा बाजार पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई की गई थी. इस वजह से पुलिस और प्रशासनिक मार झेलता फलोदी सट्टा आकलन बाजार अपने सटीक अनुमान को दबी जुबान में ही बयां कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल