विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2024

अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल

लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अनमोल बिश्नोई अमेरिका और कनाडा से बिश्नोई गैंग को चला रहा है.

अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल

Anmol Vishnoi Arrest: लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम तब सामने आया था जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या हुई थी. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में कस्टडी में लिया गया है. बता दें बिश्नोई गैंग को अमेरिका से अनमोल बिश्नोई ही लीड कर रहा है. अनमोल बिश्नोई के हिरासत में लेने की खबर सामने आई है और सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका की पुलिस ने अनमोल को कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया से कस्टडी में लिया गया है. अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में हैं और उस पर 10 लाख का इनाम भी रखा है. अनमोल बिश्नोई पंजाब के फजिल्का का रहने वाला है और उसका दूसरा नाम भानु है.

अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी

अनमोल बिश्नोई का नाम मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आया था. जबकि बाबा सिद्दीकी की हत्या की प्लानिंग भी अनमोल बिश्नोई ने ही की थी. अनमोल ने शूटरों को सेटअप किया था और सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी. इस घटना के बाद वह भारत से फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था. वह कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर बिश्नोई गैंग को चला रहा था.

जोधपुर जेल में सजा काट चुका है अनमोल

अनमोल बिश्नोई का नाम राजस्थान से जुड़ा है. बिश्नोई समाज लॉरेंस बिश्नोई को सपोर्ट करता हैं. वहीं अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह राजस्थान के जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. वह साल 2021 में 7 अक्तूबर को जमानत पर रिहा हुआ था इसके बाद वह विदेश भाग गया. अनमोल अपने भाई लॉरेंस की तरह की अपराध की दुनिया में एंट्री ली है और बिश्नोई गैंग को लीड कर रहा है. क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के जेल में बंद है.

यह भी पढ़ेंः कौन है अनमोल बिश्नोई, जिसपर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, जोधपुर जेल और लॉरेंस से क्या है रिश्ता?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close