विज्ञापन

"राहुल गांधी के पुरखों ने देश को लूटा और बर्बाद क‍िया", सीपी जोशी गांधी पर‍िवार पर बोला हमला

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को ‘सबसे कमजोर प्रधानमंत्री’ कहने वाले ट्वीट पर सीपी जोशी ने कड़ा जवाब दिया.

"राहुल गांधी के पुरखों ने देश को लूटा और बर्बाद क‍िया", सीपी जोशी गांधी पर‍िवार पर बोला हमला
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी.

अजमेर पहुंचे भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया 'मां की बात' उद्बोधन की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों आबादी को इससे सीधा फायदा मिलेगा. जीएसटी के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की 99% वस्तुएं 0 से 5% टैक्स स्लैब में आ चुकी हैं, जिससे आम जनता और व्यापारी दोनों को राहत मिली है.

मोदी ने नई ईबारत लिखी 

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को ‘सबसे कमजोर प्रधानमंत्री' कहने वाले ट्वीट पर सीपी जोशी ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उन पर आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने ही चीन को हजारों हेक्टेयर जमीन सौंप दी, कश्मीर को भारत से अलग कर धारा-370 लागू कर दी. इस मुद्दे को यूएनओ में ले जाकर देश को शर्मिंदा किया. जोशी ने आरोप लगाया कि 60 सालों तक कांग्रेस ने देश को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटने और आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मात्र 11 वर्षों में पूरे देश को परिवार मानकर विकास की नई इबारत लिखी है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ गांधी परिवार को देश मानकर शासन किया.

बड़ा टैक्स रिफॉर्म

सीपी जोशी ने कहा कि खाने-पीने से लेकर घरेलू उत्पाद तक 90-99% चीजें सस्ती हुई हैं. उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 28% और 18% टैक्स लगता था, वे अब 12% या 5% तक सीमित हो गई हैं. सीमेंट, बीमा, जीवन रक्षक दवाइयों और कृषि उपकरणों पर बड़ी छूट से आम आदमी और किसान दोनों को फायदा हो रहा है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक सौगात बताया, जो हर वर्ग के चेहरे पर खुशहाली लेकर आई है.

वाहन और निर्माण सामग्री पर भी राहत

जीएसटी सुधार पर बोलते हुए जोशी ने कहा कि मोटरसाइकिल और कार पर 10% की छूट आम बात नहीं है. उन्होंने सीमेंट की बोरी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह 28% से घटकर 18% हो चुकी है. बीमा पॉलिसियों और जीवन रक्षक उपकरणों पर भी जीरो से 5% तक की दर लागू होना ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि किसान, गृहिणी, व्यापारी, मध्यम वर्ग – हर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है और यही असली 'विकास का मॉडल' है.

यह भी पढ़ें: नींद से लेकर याददाश्त तक असरदार, जानिए शाम को अखरोट खाने के बेहतरीन फायदे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close