विज्ञापन

Rajasthan: अमेरिका की गोरी मैम बनी डीडवाना के छोरे की बिंदणी, भारत आकर दोनों ने रचाई शादी

Rajasthan: राजस्थान में एक शादी चर्चा में है.डीडवाना जिला में गांव का छोरा अमेरिका से गोरी मैम लेकर आया है.जिसके बाद दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाई.यह शादी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Rajasthan: अमेरिका की गोरी मैम बनी डीडवाना के छोरे की बिंदणी, भारत आकर दोनों ने रचाई शादी

Deedwana News:राजस्थान के डीडवाना जिले के मंडूकुरा गांव में हाल ही में हुई एक शादी की चर्चा हर जगह हो रही है, क्योंकि गांव का ही एक स्थानीय लड़का अमेरिका से अपनी दुल्हन लेकर आया है. दोनों की सगाई पहले अमेरिका में हुई थी। जिसके बाद उन्होंने भारत में पूरे रीति-रिवाज से शादी की. दुल्हन अमेरिका के कैलिफोर्निया की है, जबकि लड़का डीडवाना के मंडूकुरा गांव का है. दोनों की शादी इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

अमेरिका में हुई थी दोनों की मुलाकात

मंडूकरा गांव के मुकेश गोदारा अमेरिका में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया की मेरियन गुइड्रा से हुई. मेरियन वहां सरकारी टीचर हैं. काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मुकेश ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. इसके बाद 6 महीने पहले मुकेश का पूरा परिवार अमेरिका चला गया, जहां दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद मुकेश और मेरियन कल मंडूकरा गांव आए, जहां मेरियन अमेरिकन ने भारतीय राजस्थानी बींदणी रचाई. 26 नवंबर को दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी कर ली. इस शादी में मेरियन के माता-पिता, दोनों भाई और दोस्त भी शामिल हुए. जिसके बाद कुचामन के एक रिसोर्ट में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया.

देसी लुक में नजर आई अमेरिकन बहू

शादी के रिसेप्शन में मैरियन का लुक पूरी तरह से भारतीय दुल्हन जैसा था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मैरियन ने राजस्थानी और भारतीय परंपरा का पूरी तरह से पालन किया. दुल्हन के लाल जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रिसेप्शन के बाद मारवाड़ की परंपरा के अनुसार शादी के बाद जब देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, तो मैरियन अपने पति के साथ सालासर बालाजी और खाटू श्यामजी मंदिर गईं और वहां पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ें: कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा , मलबे में दबकर एक की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close