विज्ञापन

Rajasthan: ट्रांसफर का पता देख ANM हैरान, नई पोस्टिंग में लिखा-झुंझुनू ज़िले से बाहर दूर स्थान पर

राजस्थान में चिकित्सा विभाग में हाल ही में हुए तबादलों में स्वास्थ्य विभाग में कई अफसरों के कार्यक्षेत्र भी बदल गए. जिसमें एएनएम कैडर की सूची भी जारी की गई.

Rajasthan: ट्रांसफर का पता देख ANM हैरान, नई पोस्टिंग में लिखा-झुंझुनू ज़िले से बाहर दूर स्थान पर
एएनएम की तबादला सूची

Rajasthan: राजस्थान में चिकित्सा विभाग में हाल ही में हुए तबादलों में स्वास्थ्य विभाग में कई अफसरों के कार्यक्षेत्र भी बदल गए. जिसमें एएनएम कैडर की सूची भी जारी की गई. इस सूची ने विभाग में हुई एक पोस्टिंग की ओर सबका ध्यान खींचा है. जिसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 जनवरी को जारी की गई तबादला सूची में एएनएम कैडर की सूची में इंद्रावती कुल्हारी की नई पोस्टिंग "झुंझुनू जिले से बाहर दूरस्थ स्थान पर" लिखी है. जिसके बाद इस सूची को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

ट्रांसफर का पता देख ANM हैरान

बता दें कि 15 जनवरी को जारी 203 एएनएम की तबादला सूची में इंद्रावती कुल्हारी का नाम 143वें नंबर पर दिया गया था. उनकी पहली पोस्टिंग उदयपुरवाटी के इंद्रपुरा से की गई है. जिस पर लिखा है कि "झुंझुनू जिले से बाहर सुदूर स्थान पर" जिसके बाद यह सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फिलहाल इस पर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है.

15 जनवरी को जारी हुई थी सूची

 नए साल की शुरुआत पर 1 जनवरी से ट्रांसफर शुरू हुए थे, जिन्हें 10 दिन के लिए शुरू किया गया था. इसके बाद तबादलों की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई थी. वहीं आज यानी रविवार को भी  राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग  ने 189 डॉक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश से जिले के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती में बदलाव आएगा.  चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद आदेश जारी किया. संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने बैकडेट में तबादला सूची जारी की.जिसे तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के आदेश दिए गए है.

यह भी पढ़ें: Doctor Transfer List: चिकित्सा विभाग में बड़ा फेरबदल, 189 डॉक्टरों किए इधर-उधर; देखें सूची

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close