विज्ञापन

Rajasthan: सरकारी स्‍कूल में खेलते-खेलते वाटर टैंक में ग‍िरीं 3 छात्राएं, तीनों की मौत 

Rajasthan: मरने वाली छात्राओं के पर‍िजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी म‍िलने पर ज‍िला कलेक्‍टर नम्रता वृष्‍ठी और एसपी कावेंद्र स‍िंह मौके पर पहुंचे.  

Rajasthan: सरकारी स्‍कूल में खेलते-खेलते वाटर टैंक में ग‍िरीं 3 छात्राएं, तीनों की मौत 
इसी वाटर टैंक में छात्राएं ग‍िर गई थीं.

Rajasthan: बीकानेर के नोखा में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सरकारी स्‍कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गईं. आसपास खेल रहे बच्‍चों ने टीचर को मामले की जानकारी दी. कड़ी मशक्‍कत के बाद तीनों को बाहर न‍िकाला जा सका. तीनों छात्राओं को अस्‍पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्‍टरों ने तीनों को मृत घोष‍ित कर द‍िया. 

जब इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इसके बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी और एसपी कावेन्द्र सिंह नोखा पहुंचे. सीओ हिमांशु शर्मा भी पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ तैनात हैं. 

स्‍कूल में खेल रही थीं छात्राएं  

नोखा क्षेत्र के देवानाड़ स्‍थ‍ित केडली गांव में राजकीय प्राथम‍िक स्‍कूल में बच्‍चे खेल रहे थे. इस दौरान प्रज्ञा (08) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्‍कूल पर‍िसर में बने वाटर टैंक के ऊप चली गईं. टैंक के ऊपर लगीं पट्टियां टूट गईं. तीनों छात्राए टैंक में ग‍िर गईं. टैंक मे करीब 15 फीट तक पानी भरा था.

ग्रामीणों ने छात्राओं को बाहर न‍िकाला 

सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए. ट्रैक्‍टर बुलाकर मोटर की मदद से टैंक से पानी बाहर न‍िकाला. सीढ़ी लगाकर गांव के चार लोग टैंक में उतर गए. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद तीनों छात्राओं को बाहर न‍िकाला गया. आनन-फानन में अस्‍पताल लेकर पहुंच, जहां डॉक्‍टरों तीनों को मृत घोष‍ित कर द‍िया. 

श‍िकायत के बाद भी मरम्‍मत नहीं कराया 

प्रिंस‍िपल संतोष ने मीड‍िया को बताया क‍ि 18 द‍िसंबर 2024 को ब्‍लॉक श‍िक्षा अध‍िकारी जर्जर वाटर टैंक के ल‍िए लेटर भी ल‍िखा है. उन्हें बताया गया था क‍ि स्‍कूल में बना यह टैंक धंस गया. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बाद टैंक की मरम्‍मत नहीं हुई. टैंक भी करीब 23 साल पुराना है. ऊपर से पट्टी रखकर ढका गया था.  हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी हॉस्पिटल पहुंचे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बजट को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दिया अंतिम रूप, कल सदन में होगा पेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close