Rajasthan: जन्‍मद‍िन की पार्टी कर घर लौट रहे दोस्‍तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत; 3 लोग घायल 

Rajasthan Accident: हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. घायलों को अस्‍पताल भेजकर पुल‍िस ने जाम खुलवाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Accident: राजस्‍थान के हनुमानगढ़ में मंगलवार (4 मार्च ) देर रात जन्‍मद‍िन की पार्टी करके घर लौट रहे दोस्‍तों की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, ज‍िससे एक युवक की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर तलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, और सभी को अस्पताल भिजवाया. जाम को खुलवाकर यातायात बहाल करवाया गया. 

कार में 6 लोग सवार थे 

तलवाड़ा एसएचओ रजनदीप कौर ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 10 बजे हादसे की सूचना म‍िली. मसीतां वाली चौकी क्षेत्र में चाइयां मसितावाली रोड पर लूणा वाली ढाणी के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है. सूचना पर पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. कार में मिरजावाली मेर के रहने वाले 6 लोग सवार थे, जिन्हें कार से न‍िकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

घायल दलीप कुमार की मौत 

टिब्बी से सभी को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.  दुर्घटना में घायल दलीप कुमार (23) पुत्र मलकीत बाजीगर को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल रवि, दीपक, विक्रम, राजेश और जितेंद्र का इलाज चल रहा है. 

घायलों का चल रहा इलाज   

हादसे में गंभीर हालत में राजेश को श्रीगंगानगर ले जाया गया, जहां से परिजन गंभीर हालत में जयपुर ले गए. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. दो घायलों का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल के इलाज चल रहा है. तलवाड़ा थाना पुलिस ने दलीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप द‍िया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "राजस्‍व र‍िकॉर्ड में गलत‍ियों की वजह से राजस्‍थान में 90% मुकदमे", व‍िधायक के सवाल पर सदन में हंगामा