विज्ञापन

राजस्‍थान में 128 नई बसों को CM ने द‍िखाई हर‍ी झंडी, 25 मार्गों पर चलेंगी

अभी 25 मार्गों से 169 ग्रामीण पंचायतों को इस योजना के जरिए जोड़ा जा रहा है. इसके अंतर्गत 1.50 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है.

राजस्‍थान में 128 नई बसों को CM ने द‍िखाई हर‍ी झंडी, 25 मार्गों पर चलेंगी
सीएम भजनलाल शर्मा ने बस को दिखाई हरी झंडी.

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में आज 128 नई बसें शामिल हो गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. कार्यक्रम में राजस्थान रोडवेज की 128 नई ब्लू लाइन बसों को रवाना किया गया. प्रत्येक ब्लू लाइन बस की कीमत 31.48 लाख रुपए है. 'आपणी बस' नाम से ग्रामीण बस सेवाएं भी शुरू की. ये बसे रेवेन्यू शेयर मॉडल पर चलाई जा रही है. हालांकि इन बसों में राज्य सरकार द्वारा लागू सभी योजनाओं और रियायती और निःशुल्क यात्राओं का लाभ दिया जाएगा. योजना के अंतर्गत चलाई जा रही सभी बसों का रंग केसरिया है.

जोधपुर के लिए 8 बसें 

फिलहाल, जोधपुर क्षेत्र में 8, बाड़मेर में 6, वैशालीनगर में 4, सरदारशहर में 2 और बीकानेर, पाली, डूंगरपुर, ब्यावर, हनुमानगढ़ आगार क्षेत्र में एक-एक बस चलेगी. इन बसों के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन को सुदृढ़ बनाने के ल‍िए सरकार की ओर से पहल की जा रही है.

सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीए प्रेमचंद बैरवा.

सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीए प्रेमचंद बैरवा.

सीट पर ही खाने पीने की सुविधा 

इसके साथ ही रोडवेज की डीलक्स एसी बसों में अब यात्रियों को ट्रेन और फ्लाइट की तरह सीट पर ही खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से एसी बसों में कैटरिंग सर्विस भी शुरू की है.

टिकट में खाने का पैसा ऐड नहीं होगा 

इसके तहत यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के निर्धारित मैन्यू के मुताबिक खाने पीने का समान उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि में खाद सामग्रियों का भुगतान टिकट में जुड़ा हुआ नहीं रहेगा. इसके लिए यात्रियों को अलग से ते कीमतों के हिसाब से भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल से सोनम वांगचुक का संदेश, बोले- मैं लोगों से अपील करता हूं...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close