Rajasthan Crime: घर में घुसकर अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्‍या, दीवार फांदकर घुसे हमलावर 

Rajasthan Crime: हमलावर कुल्‍हाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस कुल्‍हाड़ी को बरामद करके शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Murder: घर में घुसकर कुल्हाड़ी से अधेड़ की हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला शन‍िवार देर रात गोगामेड़ी क्षेत्र के गांव सरदारगढ़िया का है. चार हमलावर घर के भीतर आंगन में सो रहे अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मृतक के बेटे पर भी जानलेवा हमला क‍र द‍िया, इसके बाद हमलावर कुल्हाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या की सूचना पर एएसपी राजकंवर और डीएसपी संजीव कटेवा गांव पहुंच गए.  

सुबह 4 बजे दीवार फांदकर घर में घुसे हमलावर  

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता घर के आंगन में सो रहे थे, इसी दौरान अलसुबह करीब 4 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घर में घुसा और कुल्हाड़ी से वार कर उसके पिता दलबीर सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर पीछे कमरे में सो रहे दलबीर सिंह के पुत्र संजय पर हमला करने की नियत से आगे बढ़ा. लेकिन, गनीमत रही कि संजय की आंख खुलने के चलते हमलावर से हाथापाई में मामूली घायल हो गया.

Advertisement

पुल‍िस ने मौके से साक्ष्‍य जुटाए 

हमले में घायल पुत्र संजय को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद मृतक के शव को भादरा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा.  पुलिस की सूचना पर पहुंची एफएसएल और एमओबी टीम घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज देख रही पुल‍िस 

एएसपी राजकंवर का कहना है कि हत्या की सूचना पर पुल‍िस घटना स्थल पर पहुंची, और परिजनों से घटना की जानकारी ली है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस को मिल गया है. घर के आसपास कई संदिग्ध पद चिन्ह देखे गए हैं, जिन्हें सुरक्षित करवा दिया गया है. आसपास सीसीटीवी दिखवाए जा रहे हैं, हत्या का मामला होने के चलते हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या के इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या जयपुर में हो रहे आईफा अवॉर्ड शो के टिकट की क़ीमत 12 लाख रुपए है? जानिए सच्चाई