
Jaipur IIFA Awards Show 2025: आईफा 25 अवॉर्ड शो की शुरुआत शनिवार को जेईसीसी में हुई, जहां फिल्मी सितारों का जलवा देखने को मिला. इस प्रतिष्ठित इवेंट के टिकटों की कीमत 2,000 रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये तक थी, जबकि सितारों से मिलने के लिए प्रशंसकों ने 1.5 लाख रुपये तक के टिकट खरीदे. शो की शुरुआत बॉबी देओल ने अपने मशहूर ‘जपनाम' डायलॉग से की और राजस्थान से अपने गहरे जुड़ाव को साझा किया. कृति सेनन ने ‘खम्मा घणी' कहकर दर्शकों का स्वागत किया और जयपुर में आईफा के आयोजन को खास बताया.
श्रेया घोषाल ने गाया ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया'
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने राजस्थान के रंग, विरासत और संगीत की तारीफ की. वहीं, करीना कपूर ने जयपुर आकर अपनी खुशी का अभी इज़हार किया और अपनी परफॉर्मेंस को राज कपूर को समर्पित किया . शाहिद कपूर ने भी आईफा को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने करियर में राजस्थान की अहम भूमिका बताई और अपनी परवरिश को इस मरुप्रदेश से जोड़ते हुए ‘मन ये साहिब जी' और ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया' जैसे गाने गाए.
''तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का''
पाताल लोक वेब सीरीज फेम जयदीप अहलावत ने बताया कि उन्होंने आईफा के दौरान कोटा के रिवर फ्रंट समेत कई जगहों पर शूटिंग की. वेब सीरीज के चर्चित डायलॉग ‘तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का' का भी जिक्र किया गया. नोरा फतेही ने इस आयोजन को खास बताते हुए कहा कि यह आईफा बहुत खूबसूरत होने वाला है. संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अपनी परफॉर्मेंस को खास बताया, जबकि निम्रत कौर ने राजस्थान से अपने गहरे जुड़ाव को साझा किया, क्योंकि उनका जन्म इसी राज्य में हुआ था.
बॉलीवुड सितारों ने बांधा समां
वहीं,अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बताया. आईफा अवॉर्ड्स में न केवल बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधा, बल्कि लोक कलाकारों और राजस्थान की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. इस बार आईफा के जरिए बॉलीवुड और राजस्थान के बीच के रिश्ते को और गहराई से महसूस किया गया.
यह भी पढ़ें - जयपुर में IIFA की धमाकेदार शुरुआत, ‘चमकीला' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा