विज्ञापन
19 hours ago

IIFA 2025 LIVE: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दो दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) की शनिवार से शानदार शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां 8 और 9 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम की गवाह बनने के लिए पिंक सिटी पहुंची हैं. सेलेब्स की लंबी लिस्ट में सबके चहेते शाहरुख खान, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर का नाम शामिल है.

आज IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन

आज यानी 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा, जिसे अपारशक्ति खुराना के साथ विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे. तीनों अभिनेता इस वक्त जयपुर में हैं और कार्यक्रम के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं. वहीं 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी अपनी दमदार प्रस्तुति देंगी.

'भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है'

आईफा के सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ पहुंचे, जहां गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद नोवोटल ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम शर्मा ने कहा, 'हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा. इससे राजस्थान को देश में अलग पहचान मिलेगी. इस आयोजन से राजस्थान में कॉन्सर्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.'

'राजस्थान में शादी के लिए 1 साल की वेटिंग'

सीएम भजनलाल ने बताया, 'जब मैं कोरिया गया था तब वहां एक बिजनेसमेन ने राजस्थान में शादी करने की इच्छा जताई थी. लेकिन एक साल की वेटिंग थी. पिछले साल से अब तक 150 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज जैसे कई शूट राजस्थान में हुए हैं. चितौड़गढ़ के किले पर फिल्माया हुआ गीत ''आज फिर जीने की तमन्ना है'' आज भी जुबान पर रहता है.'

Here are the LIVE Updates of IIFA Jaipur 2025

श्रेया घोषाल की ग्रीन कारपेट पर एंट्री

IIFA अवार्ड समारोह में श्रेया घोषाल ने ग्रीन कार्पेट पर एंट्री के दौरान संगीत का जादू बिखेरा. 

IIFA अवार्ड में माधुरी दीक्षित का आकर्षक लुक

IIFA अवार्ड के सिल्वर जुबली समारोह में माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉ. नेने के साथ ग्रीन कारपेट पर एंट्री की. इस दौरान वह आकर्षक लुक में नजर आईं.

IIFA का सिल्वर जुबली समारोह

जयपुर में आयोजित आईफा अवार्ड के सिल्वर जुबली समारोह में कुछ बड़े चेहरे शामिल हुए. 

IIFA में उर्फी जावेद ने खींचा सबका ध्यान

IIFA Awards: जयपुर में चल रहे आईफी अवार्ड सेरेमनी में उर्फी जावेद भी पहुंची. इस दौरान ग्रीन कारपेट पर एंट्री के दौरान उर्फी ने अपने आकर्षक लुक से सबका ध्यान खींचा.

करीना कपूर की ग्रीन कारपेट पर एंट्री

IIFA Awards 2025: जयपुर में हो रहे आईफा अवार्ड के दौरान अभिनेत्री करीना कपूर ने भी ग्रीन कारपेट पर एंट्री की. इस दौरान बेबो ने आईफा परिवार का हिस्सा बनने पर अपने अनुभव साझा किया. इससे पहले दिन में करीना कपूर ने स्टेज पर शाहिद कपूर को गले लगाया था और काफी देर तक एक दूसरे से बात करती नजर आईं.

श्रेया घोषाल ने दी पहली प्रस्तुति

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड की डिजिटल सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने पहली प्रस्तुति दी है. 

दिया कुमारी ने IIFA अवार्ड में सभी का किया स्वागत

IIFA Awards 2025: जयपुर में IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 समारोह की शुरुआत हो गई. इस दौरान मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुलाबी नगरी में सिनेमा जगत के आए सभी लोगों का स्वागत किया. 

नुशरत भरूच ने ग्रीन कारपेट पर की एंट्री

IIFA Awards 2025: फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा, एक्ट्रेस निमरत कौर और नुशरत भरूच ने आईफा अवार्ड के डिजिटल सेरेमनी में ग्रीन कारपेट पर एंट्री की है.

IIFA अवार्ड के ग्रीन कारपेट पर स्टार्स की एंट्री शुरू

IIFA Awards 2025: जयपुर में आयोजित IIFA की डिजिटल अवार्ड सेरेमनी शुरू हो गई. इसी के साथ आईफा अवार्ड के ग्रीन कारपेट पर स्टार्स की एंट्री भी शुरू हो गई है. गुनीत मोंगा, विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी समेत तमात बॉलीवुड व टीवी स्टार्स आने शुरू हो गए हैं.

IIFA अवॉर्ड्स 2025 में इन चीजों पर प्रतिबंध

  • तंबाकू और धूम्रपान डिवाइस
  • ज्वलनशील और विध्वंसक वस्तु
  • हथियार या धारदार चीजें
  • कैमरा
  • लेजर गैजेट्स
  • बाहरी खाना-पीना
  • पालतू जानवर
  • ड्रोन या अन्य चीजें

प्रायोजकों को दिए स्मृति चिन्ह

IIFA अवार्ड्स सेलिब्रेशन से पहले प्रायोजकों को बॉलीवुड स्टार ने मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट किए.

नोरा फतेही ने किया रिहर्सल

जयपुर में IIFA Awars 2025 का जश्न शुरू हो गया है. सेलिब्रेशन से पहले नोरा फतेही ने आईफा अवार्ड्स में अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल किया. 

करीना कपूर के साथ बात करते दिखे शाहिद कपूर

जयपुर में IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय करीना कपूर और शाहिद कपूर एक साथ नजर आए. इस दौरान करीना ने शाहिद को गले लगाया और स्टेज पर काफी देर तक एक दूसरे से बाते करते नजर आए. यह नजारा कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनों कभी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रहे. 

यह ऐतिहासिक समय है- सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर में आयोजित IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं शक्ति और भक्ति की धरती और गुलाबी नगरी जयपुर में आपका स्वागत करता हूं. यह ऐतिहासिक समय है, क्योंकि जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह दूसरा अवसर है, जब भारत में IIFA अवॉर्ड्स आयोजित किया जा रहा है. इससे राजस्थान को मदद मिलेगी. इससे राजस्थान को फिल्म शूटिंग, डेस्टिनेशन वेडिंग, लाइव इवेंट्स, कॉन्सर्ट टूरिज्म के केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी.

IIFA अवार्ड में पहुंचे सीएम भजनलाल और दिया कुमारी

IIFA Awards 2025 सेलिब्रेशन से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बॉलीवुड स्टार के साथ मंच साझा किया. इस दौरान राजस्थान के कानूनी मंत्री जोगाराम पटेल, करीना कपूर और कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे.

MMA एंथनी पेटिस और एक्टर कार्तिक आर्यन

IIFA Awards 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में MMA एंथनी पेटिस, एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्टेज पर नजर आए. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने एमएमए पेटिस के साथ बॉक्सिंग पर हाथ आजमाए.

IIFA Awards 2025 LIVE: पंचायत वेब सीरिज के 'प्रहलाद चा' जयपुर पहुंचे

पंचायत वेब सीरिज फेम रघुबीर यादव आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर पहले उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

IIFA Awards 2025 Live: अपनी परफॉर्मेंस से दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देंगी करीना कपूर

करीना कपूर ने कहा, 'मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आईफा में मेरा परफॉर्मेंस बहुत स्पेशल होगा. इस साल मैं मेरे दादाजी राज कपूर के 100 साल पूरे होने पर उन्हें ट्रिब्यूट देने वाली हूं. इसीलिए मैं बहुत उत्साहित हूं और बेसब्री से कल रात का इंतजार कर रही हूं.'

IIFA Jaipur LIVE: श्रेया घोषाल ने 'साएबो' गाना गाकर लूटी महफिल

सिंगर श्रेया घोषाल ने आईफा अवॉर्ड्स सेलिब्रेशन के पहले दिन स्टेज पर 'साएबो' गाने की दो लाइनें गाकर महफिल लूट ली. 21 सेकेंड के गाने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के बाद श्रेया ने इंटरनेशन वुमन डे की बधाई दी और फिर लापता लेडीज का गाना गुनगुनाया.

IIFA Awards LIVE: कलाकारों ने बताया कैसा लगा राजस्थान

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने बताया कि पिछले उन्होंने बीते कुछ समय में 3 फिल्मों की शूटिंग राजस्थान में की है. इस दौरान उन्हें जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर घूमने का मौका मिला था और आईफा की वजह से मैंने बीकानेर भी देख लिया. राजस्थान का सबसे बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान है. यहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट आते हैं. मुझे खुशी है कि इस बार आईफा जयपुर में हो रहा है. 

IIFA 2025 LIVE: आईफा अवॉर्ड्स में शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आई करीना कपूर

जयपुर में चल रहे आईफा अवार्ड्स के स्टेज से एक ऐसा वीडियो शामिल आया है, जिसमें अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर खान एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close