Rajasthan govt job scam Fake candidate list: राजस्थान में दिव्यांग कोटे में फर्जी नौकरी करने वाले 24 नामों का खुलासा हुआ है. फर्जीवाड़े के इस मामले में कई नियुक्तियां उजागर हुई है. NDTV के पास इन लोक सेवकों की लिस्ट मौजूद है, जिन्होंने दिव्यांग होने की झूठी जानकारी देकर कई वर्षों तक सरकारी वेतन उठाया. एसओजी की जांच में 29 में से सिर्फ 5 कर्मचारियों के प्रमाण पत्र सही पाए गए. अन्य 24 दिव्यांग कर्मचारियों को मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांग श्रेणी के लिए अयोग्य करार दिया. एसओजी ने जांच के दौरान 29 लोक सेवकों का मेडिकल करवाया गया था. एसएमएस मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में सिर्फ 5 ही कर्मचारी ऐसे पाए गए, जिनकी वास्तविक दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है. इनके अलावा अन्य 24 कार्मिक-अधिकारी सक्षम पाए गए.
एसओजी की जांच में सामने आए ये नाम
- महेन्द्र पाल पुत्र गिरधारी सिंह, निवासी घोटी, तहसील भीम, जिला राजसमंद – सहायक प्राध्यापक (भूगोल), राजकीय महाविद्यालय, देवगढ़, राजसमंद।
- सवाई सिंह गुर्जर पुत्र दयाराम गुर्जर, निवासी टिगरिया का पुरा पुलिस, हिण्डौन, जिला करौली – सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), राजकीय महाविद्यालय, बयाना, भरतपुर।
- हन्दु गुर्जर पुत्री लक्ष्मणराम, निवासी रामपुरवास चन्दवाजी, पंचायत श्यामपुरा, तहसील आमेर, जिला जयपुर – द्वितीय श्रेणी अध्यापिका (संस्कृत), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहाजपुर, भीलवाड़ा।
- मनीष कुमार कटारा पुत्र बृजेन्द्र बिहारी कटारा, निवासी गांव बरौली ब्राहम्ण पोस्ट दाहिना, तहसील रूपवास, जिला भरतपुर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोपरथापा, महुवा, दौसा।
- केशव उर्फ खुब्बाराम पुत्र नाथूराम यादव, निवासी सांवत का बांस, तहसील किशनगढ़ रेनवाल, जिला जयपुर – स्टेनोग्राफर, मुख्य अभियन्ता स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीकर।
- कविता पुत्री रामकुमार पत्नी रामप्रसाद यादव, निवासी सांवत का बांस, तहसील किशनगढ़ रेनवाल, जिला जयपुर – स्टेनोग्राफर, कार्यालय अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पानीपेच, जयपुर।
- बिकेश कुमार पुत्र महेशचन्द, निवासी केलूरी, तहसील व पुलिस थानी नदबई, जिला भरतपुर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जंहागीरपुर, भरतपुर।
- भानुप्रताप कटारा पुत्र उमेश चन्द कटारा, निवासी गांव बरौली ब्राहम्ण पोस्ट दाहिना, तहसील रूपवास, जिला भरतपुर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 14 एसएसडब्ल्यू कोला, हनुमानगढ़।
- नफीस पुत्र अख्तर, निवासी सबलाना, तहसील कांमा, जिला भरतपुर – कनिष्ठ सहायक, पंचायती राज विभाग, जुरहरा, भरतपुर।
- रणजीत सिंह पुत्र तोता राम, निवासी नंगला अलागरीजी, गांव मोडिया, ग्राम पंचायत गुरदा नाडी, तहसील बयाना, जिला भरतपुर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नगला तोता उच्चैन, भरतपुर।
- कलुआ राम पुत्र श्योदान सिंह, निवासी नंगला अलागरीजी, गांव मोडिया, ग्राम पंचायत गुरदा नाडी, तहसील बयाना, जिला भरतपुर – द्वितीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, काकनपुर, पहाड़ी, डीग।
- पवन कुमार पुत्र नरपत सिंह, निवासी गामठा वाला कुआ, ग्राम सांतपुर, जिला सिरोही – ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक कोटडा, जिला उदयपुर।
- विनोद कंवर शेखावत पत्नी शैलेन्द सिंह पुत्री मानसिंह, निवासी सीकर, हाल 1-64 मानपुर हाउसिंग बोर्ड, पुलिस थाना आबूरोड शहर, जिला सिरोही – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, माताफली, सियावा, आबूरोड, सिरोही।
- दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल, जाति विश्नोई, निवासी गुणेशाणियों की ढाणी, धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मंगलाराम तेतरवाल का बेरा, बाड़मेर।
- लोकेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ईशापुर, तहसील नदबई, जिला भरतपुर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छीतरी, भूतपुरा, नदबई, भरतपुर।
- संजय पुत्र पवन कुमार जोशी, निवासी अणखीसर, तहसील नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सलूडियां, बीकानेर।
- दीपू पत्नी किशोर सिंह, निवासी सबलपुर, पुलिस थाना मकराना, जिला डीडवाना-कुचामन – ए.एन.एम., सब सेन्टर कोलाडूंगरी, मकराना, डीडवाना-कुचामन।
- गेपु राम पुत्र भीकाराम, निवासी बलूपुरा, तहसील जैतारण, जिला पाली – तृतीय श्रेणी अध्यापक, सामाजिक विज्ञान, पदस्थापन नहीं हुआ।
- प्रशांत सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह, निवासी उत्तर प्रदेश, हाल पावर हाउस के पीछे गांधी नगर, जिला सिरोही – सूचना सहायक, अंतिम रूप से चयनित, पदस्थापन नहीं हुआ।
- छिन्द्रपाल सिंह पुत्र नाथू सिंह, निवासी गली नंबर 2, गांव 27 एफ, ग्राम पंचायत कमीनपुरा, तहसील श्रीकरणपुर, जिला गंगानगर – सहायक प्राध्यापक (पंजाबी), राजकीय महाविद्यालय, श्रीकरणपुर, गंगानगर।
- आसी कुमारी पुत्री हरिंगाराम विश्नोई, सांचौर, जिला जालोर, हाल मारूड़ी, जिला बाड़मेर – ए.एन.एम., पीएचसी मारूड़ी, सीएचसी, बाड़मेर।
- डॉ. शंकर लाल मीणा पुत्र देवचरण, जाति मीणा, निवासी ए-8, कैलाश मानसरोवर कॉलोनी, देवपुरा, जिला बूंदी – संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बूंदी।
- जगदीश चौधरी पुत्र शिवकरण जैवालिया, निवासी नोन्दपुरा, सलेमाबाद, किशनगढ़, जिला अजमेर – तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बराकन टाटगढ़, ब्यावर
- किशोर सिंह पुत्र भंवरलाल, निवासी सबलपुर, तहसील मकराना, जिला डीडवाना-कुचामन – सहायक प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम पडासला बापिनी पंचायत समिति, जिला फलोदी (डेपुटेशन मकराना)
यह भी पढ़ेंः फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से ली नौकरी, 24 लोकसेवकों के नामों का खुलासा, 20 साल पुराना मामला भी उजागर