विज्ञापन

Heat Wave In Rajasthan:भट्टी की तप रहा राजस्थान, प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का 'कर्फ्यू', बाड़मेर में पारा 46 पार

IMD Issues Heatwave Alert: पूरे देश में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. देश भर के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के 4 शहर शामिल हैं. सबसे ज्यादा तापमान हरियाणा के पानीपत का है. उसके बाद देश में तीसरे स्थान पर अलवर है, जहां का तापमान 44.37 डिग्री सेल्सियस है. वहीं छठे स्थान पर प्रदेश का कोटा शहर है, जहां का तापमान 44.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Heat Wave In Rajasthan:भट्टी की तप रहा राजस्थान, प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का 'कर्फ्यू', बाड़मेर में पारा 46 पार
जोधपुर में गर्मी से बचाव के लिए पानी का छिड़काव करते नगर निगम के कर्मचारी

Temperature In Rajasthan: राजस्थान के पश्चिमी जिले बाड़मेर में 9 दिन बाद एक बार फिर पर 46 डिग्री के पार हो चुका है और सुबह से सड़के इस तरह से सुनसान नजर आए जैसे कोई कर्फ्यू लगा हो. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन तेज आंधी और बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वही मौसम विभाग ने आज से भीषण गर्मी और गर्म हवा यानी लू का रेड अलर्ट जारी किया है ऐसे में अगले दो तीन तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

श्री गंगानगर में पारा 46 के पार 

प्रदेश के आठ शहरो में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. सर्वाधिक दिन का तापमान गंगानगर में 46.3 डिग्री तो वहीं जयपुर में सीजन का सबसे अधिक 44.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं है. 

देश के 10 सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के चार शहर 

पूरे देश में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. देश भर के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के 4 शहर शामिल हैं. सबसे ज्यादा तापमान हरियाणा के पानीपत का है. उसके बाद देश में तीसरे स्थान पर अलवर है, जहां का तापमान 44.37 डिग्री सेल्सियस है. वहीं छठे स्थान पर प्रदेश का कोटा शहर है, जहां का तापमान 44.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आठवें और नवें स्थान पर जोधपुर और बीकानेर शहरों का तापमान है, जहां क्रमशः 44.12 और 44.08 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. 

तेज गर्मी और गर्म हवा लू के थपेड़ों ने किया बेहाल

दो दिन बारिश और आंधी के दौर के शुक्रवार सुबह अचानक से ही गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया. सुबह से सड़के सुनसान नजर आई, लोग भीषण गर्मी से बचाव हेतु छांव की शरण लेते हुए देखे दिन भर तेज गर्मी और गर्म हवा यानी लू के थपेड़ों ने थार वासियों का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में देर शाम तक लोग बाहर निकलने से बचते हुए नजर आए. 

आज से मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 में से राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा और भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन अलर्ट से पहले ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में लोगों से तेज गर्मी में बाहर नही निकलने भरपूर पानी का सेवन और गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह जारी की है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Politics: रामगढ़ उपचुनाव पर भाजपा ने शुरू की तैयारी, अलवर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
Heat Wave In Rajasthan:भट्टी की तप रहा राजस्थान, प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का 'कर्फ्यू', बाड़मेर में पारा 46 पार
Dholpur Dalit mand shot dead bullet passed head
Next Article
धौलपुर में दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत; कनपटी को पार कर सिर से निकली गोली
Close