ईद की नमाज के बाद लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, नारेबाजी करने वाले 14 आरोपियों पर मामला दर्ज 

Baran Palestine Flag Hoisted: ईदगाह पर सामुहिक ईद की नमाज के बाद बारां जिले में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए और नारेबाजी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां

Rajasthan Eid 2025: राजस्थान के बारां जिले के ईदगाह पर सोमवार सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई थी. उसके बाद कुछ नमाजियों के द्वारा फिलिस्तीन जिन्दाबाद इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. इससे पुलिस प्रशासन नाराज हो गया. सीएलजी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शान्ति पूर्व सभी त्योहार मनाये जाएंगें. जहां समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रशासन को पूरी तरह से आस्वस्त किया गया था. इसके बावजूद ऐसा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

नमाज के बाद लगे फिलिस्तीन के नारे

वहीं सोमवार को ईद का बड़ा त्यौहार था, जहां सुबह बारां के ईदगाह पर शहरकाजी अब्दुल कय्युम द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई. नमाज अदा करने के बाद कुछ लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झण्डा लहराते हुए फिलिस्तीन जिन्दाबाद, इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. वहीं इसी दौरान समुदाय द्वारा बारां जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस प्रशासन का इस्तकबाल करना था, लेकिन इससे पुलिस प्रशासन नाराज हो गया और इस्तकबाल कराने नहीं पहुंचा.

Advertisement

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कोतवाली पुलिस थाने में 14 आरोपियों के खिलाफ अब्दुल अज़ीज़ उर्फ अज्जू,  मौलाना आरिफ अंसारी, अब्दुल बासिद, सलामत हुसैन, असलम अंसारी उर्फ कालू, शेरू खान, बबलू,  वसीम मंसूरी, मकसूद पाडा, मुबारक अली, समीर, शहादत एस्कॉर्ट टेलर्स, असरद बच्चा, शोएब उर्फ सादिक अंडा को नामजद तथा एक दर्जन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह में ईद के नमाज की तैयारियां शुरू, यहां एक साथ इबादत करते हैं 25 हजार लोग

Advertisement