विज्ञापन

राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह में ईद के नमाज की तैयारियां शुरू, यहां एक साथ इबादत करते हैं 25 हजार लोग

Eid 2025: इस ईदगाह में 25 हजार से ज्यादा लोगों के एक साथ नमाज अदा करने की क्षमता है. साथ ही 700 लोगों के एक साथ वुजू करने की व्यवस्था भी इस मस्जिद में है.

राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह में ईद के नमाज की तैयारियां शुरू, यहां एक साथ इबादत करते हैं 25 हजार लोग
राजस्थान की सबसे बड़ी ईदगाह

Rajasthan's largest Eidgah: राजस्थान की एक मात्र नवाबी रियासत रहे टोंक की ईदगाह सबसे बड़ी ईदगाह है. जहां क्षेत्रफल के साथ ही एक साथ 700 लोगों के वजू करने की सुविधा मौजूद है. ईदगाह कमेटी ईद की नमाज को लेकर इंतजामों के साथ ही रियासत काल से चली आ रही टोंक नवाब परिवार से शहर काजी को ईद की नमाज के बाद पेश की जाने वाली खिलहत की रस्म के साथ ही ईदगाह पर ईद की नमाज से जुड़ी तमाम तैयारियों को अमली जामा पहना चुका है. वहीं मुस्लिम धर्म गुरु मौलवी सईद साहब की जगह इस बार 35 साल बाद ईद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम पढ़ाएंगे.

ईद की नमाज को लेकर तैयारियां शुरू

ईदगाह कमेटी के सचिव मोइनुद्दीन निजाम ने बताया कि राज्य की यह बड़ी ईदगाह में शुमार की जाती है. यहां पर ईद की नमाज के लिए साफ-सफाई, वुजू की माकूल इंतजाम किए गए है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से यह प्रदेश में बड़ी ईदगाह है और 700 लोगों के एक साथ वुजू करने की व्यवस्था है. मुफ्ती आदिल नदवी ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज सोमवार को सुबह 8:45 बजे अदा की जाएगी. वहीं बड़ा कुआ स्थित शाही जामा मस्जिद में ईद की नमाज 9:15 बजे अदा होगी.

25 हजार लोग एक साथ अदा करेंगे नमाज

प्रदेश में राजपुताना के समय में एकमात्र मुस्लिम रियासत रही नवाबी नगरी टोंक में राजस्थान की सबसे बड़ी ऐतिहासिक ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस ईदगाह में 25 हजार से ज्यादा लोगों के एक साथ नमाज अदा करने की क्षमता है. जहां सोमवार को इस बार शाही जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती इस्लाहुद्दीन खिसर ईद की नमाज अदा करवाएंगे. पिछले 35 सालों से यह कार्य करते आए 90 वर्षीय मौलवी मोहम्मद सईद की तबीयत ठीक नहीं रहने की वजह से यह बदलाव किया गया है.

ईद के नमाज की तैयारी

टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार को ईद की नमाज को लेकर ईदगाह के पदाधिकारियों ने ईदगाह में ईद की नमाज की तैयारी का जायजा लिया. पिछले कई वर्षों से ईदगाह में ईद की नमाज़ मौलवीं सईद साहब अदा कराते आ रहे हैं, उनकी तबियत ठीक नहीं रहने के कारण ईद की नमाज़ उनकी सरपरस्ती में मुफ्ती इस्लाहुद्दीन खिजर अदा कराएंगे. मेजर अनवर शाह ने ईद की नमाज इस्लाउद्दीन खिलजर द्वारा पढ़ाई जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह घोषणा मौलवी सईद साहब की अनुमति से की गई.

ये भी पढ़ें- Eid 2025: रमजान के आखिरी जुमे का होता है खास नाम, ईद से पहले 27वीं रात होती है खास इबादत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close