विज्ञापन

Rajasthan politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक, बोले-पेपर लीक पर जो स्टैंड लिया वो काबिले तारीफ

Rajasthan politics: पेपर लीक मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने SOG को अहम दस्तावेज सौंपे. इस मामले में बीजेपी विधायक संदीप शर्मा किरोड़ी लाल का समर्थन किया. 

Rajasthan politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक, बोले-पेपर लीक पर जो स्टैंड लिया वो काबिले तारीफ

Rajasthan politics: पेपर लीक पर किरोड़ी लाल मीणा के एक्शन पर बीजेपी विधायक संदीप ने कहा कि उन्होंने जो स्टैंड लिया वो काबिले तारीफ है. राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया है, उससे राजस्थान का युवा वर्ग संतुष्ट है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले दिन से इस दिशा में ठोस एक्शन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के समय सही कदम लिए जाते और सिस्टम की मिलीभगत अगर नहीं होती तो राजस्थान सर्वाधिक पेपर लीक करने वाले राज्यों में शुमार नहीं होता. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में जो बड़े नाम है वो सब जेल में होंगे.

कांग्रेस विधायक बोले-कार्रवाई से किसने रोका     

किरोड़ी लाल मीणा के कांग्रेस के नेताओं पर पेपर लीक मामले में मिलीभगत के आरोप पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि राजस्थान में आठ महीने से भाजपा की सरकार है. उन्हें कारवाई करने से किसने रोका है, जिसकी मिलीभगत है, उसके खिलाफ एक्शन लीजिए. किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा कांग्रेस के खिलाफ नहीं, राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार को जनता के काम करने के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए.  इस सरकार के आखिर में जब कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार की तुलना होगी तो कांग्रेस सरकार के कामकाज के मामले में कहीं आगे होगी. 

किरोड़ी लाल मीणा ने एसओजी को सौंपे अहम सबूत 

बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक मामले में एसओजी (SOG) को महत्वपूर्ण सबूत सौंपे हैं. आरोप लगाया है कि इस मामले में एसओजी के एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही की भी भूमिका है. बुधवार को एसओजी ऑफिस जाकर किरोड़ीलाल मीणा ने एडीजी वीके सिंह से मुलाकात की. पेपर लीक मामले में अहम सबूत सौंपे. उन्होंने कहा कि उन्होंने एसओजी को कई बड़े नेताओं के नाम और उनके खिलाफ सबूत दिए हैं. उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा (RAS), पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा (SI) और शिक्षक नियुक्ति की रीट भर्ती परीक्षा (REET) मामले से जुड़े कई दस्तावेज एसओजी को दिए. 

"सबूत ऐसे हैं जिससे बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे"

उन्होंने कहा, "सबूत ऐसे हैं जिससे बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे." उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही तरीके से जांच हुई और सुरेश ढाका, उदाराम जैसे पेपर लीक माफिया की गिरफ्तारी हुई तो पिछली सरकार में कद्दावर रहे आधा दर्जन से अधिक नेता पकड़े जाएंगे. हालांकि उन्होंने नेताओं के नाम नहीं बताए और कहा ,"चलते सदन से कोई भाग जाए,यह ठीक नहीं होगा."

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close