विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचीं वसुंधरा, व‍िजयी व‍िधायकों को बधाई देकर 10 म‍िनट में ही चली गईं 

Rajasthan Politics: राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने उपचुनाव में जीत पर बीजेपी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्‍व को बधाई दी. उन्होंने कहा क‍ि मुझे पूरा व‍िश्‍वास है क‍ि पार्टी को नए तरीके से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. 

Rajasthan Politics: बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचीं वसुंधरा, व‍िजयी व‍िधायकों को बधाई देकर 10 म‍िनट में ही चली गईं 
वसुंधरा राजे ने खींवसर वि‍धायक रेवंत राम डांगा को बधाई दी.

Rajasthan Politics:  वसुंधरा राजे रव‍िवार (24 नवंबर) को बीजेपी मुख्‍यालय जयपुर पहुंचीं. करीब 10 म‍िनट तक रुकीं. उपचुनाव में व‍िजयी 5 व‍िधायकों को बधाई दी. इसके बाद अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं. उनके आने की पहले से कोई सूचना नहीं थीं. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी मुख्‍यायल में मौजूद नहीं थे.     

वसुंधरा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व को बधाई दी 

बीजेपी मुख्‍यालय से निकलते समय मीड‍िया से बातचीत की. वसुंधरा राजे ने उप-चुनाव में पार्टी के शानदार जीत पर प्रदेश और शीर्ष नेतृत्‍व को बधाई दी. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरे शीर्ष नेतृत्‍व, सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, ज‍िन्होंने उप-चुनाव में इतनी शानदार जीत हास‍िल की है. मुझे पूरा व‍िश्‍वास है क‍ि वे इसे आगे बढ़ाते हुए पार्टी को नए तरीके के आगे बढ़ाने का काम करेंगे." 

वसुंधरा राजे ने सलूंबर से बीजेपी व‍िधायक शांता अमृत लाल मीणा को बधाई दी.

वसुंधरा राजे ने सलूंबर से बीजेपी व‍िधायक शांता अमृत लाल मीणा को बधाई दी.

उपचुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिली 

राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट शनिवार (23 नवंबर) को जारी हो गया है. 7 में से 5 सीटों पर भाजपा को जीत मिली. जबकि, कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ में बीजेपी चुनाव जीत गई है.

दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हास‍िल हुई  

दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है. इस रिजल्ट से साफ है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. लेकिन सातों सीट पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस फेल हो गई है.

यह भी पढ़ें: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त से आज होगा राजतिलक, विश्वराज सिंह मेवाड़ को बैठाया जाएगा राजगद्दी पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close