विज्ञापन

Khatu Shyam: रींगस के खाटू श्‍याम को 1.10 करोड़ का सोने का मुकुट चढ़ाया, हर‍ियाणा के व्‍यापारी ने मांगी थी मन्नत 

Khatu Shyam: हर‍ियाणा के व्‍यापारी ने र‍ींगस के खाटू श्‍याम बाबा के ल‍िए 24 कैरेट गोल्‍ड का करीब सवा क‍िलो का सोने का मुकुट बनवाया. इसकी कीमत बाजार में करीब 1.10 करोड़ रुपए है. 

Khatu Shyam: रींगस के खाटू श्‍याम को 1.10 करोड़ का सोने का मुकुट चढ़ाया, हर‍ियाणा के व्‍यापारी ने मांगी थी मन्नत 
हर‍ियाणा के एक व्‍यापारी ने मनोकामना पूरी होने पर रींगस के बाबा श्‍याम को सोने का मुकुट दान क‍िया.

Ringas Khatu Shyam:  सीकर जिले के रींगस कस्बे के प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में एक भक्त की मनोकामना पूरी होने पर बाबा श्याम को 1 किलो 187 ग्राम का सोने का मुकुट और कानों के कुंडल अर्पित किए. हरियाणा के व्‍यापारी ने अपना नाम बताने से मना कर द‍िया. उसने गुप्‍त दान क‍िया है. वह हर‍ियाणा के ह‍िसार का रहने वाला है. उसने बताया क‍ि बाबा श्‍याम उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. 

सोने का रत्‍न जड़‍ित मुकुट भेंट क‍िया  

मंदिर के निज सेवक कुशाल सिंह ने बताया कि हरियाणा के एक भक्त ने कुछ दिनों पहले बाबा के मंदिर में आकर मनोकामना मांगी थी, जो पूरी होने पर भक्त ने बाबा को सोने का रत्न जड़ित मुकुट भेंट किया. हालांकि, व्यापारी ने अपना नाम देने से मना किया है. उनका कहना है कि वे कोई दिखावा नहीं करना चाहते हैं. उनकी मनोकामना पूरी हो गई. इस पर परिवार सहित पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ये मुकुट बाबा को चढ़ाया है. 

400 साल पुराना है बाबा श्‍याम का मंदि‍र 

विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम का मुख्य मंदिर खाटू श्याम जी कस्बे में स्थित है, जहां लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं. लेकिन एक ऐसा ही मंदिर खाटू श्यामजी से 17 किलोमीटर दूर रींगस कस्बे में भी है. रींगस का यह प्राचीन श्री श्याम मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है, जहां पर खाटू श्याम जी मंदिर के पुजारी भी अपने बच्चों के मुंडन कराने के लिए जाते हैं.

व्‍यापारी ने रींगस में बाबा श्‍याम को सोने का मुकुट दान क‍िया.

व्‍यापारी ने रींगस में बाबा श्‍याम को सोने का मुकुट दान क‍िया.

भक्‍त पहले रींगस के श्‍याम का दर्शन करते हैं   

रींगस के खाटू श्याम जी मंदिर में विशेष तरह की मार्बल और धातु का उपयोग क‍िया गया है. इसका निर्माण खाटू श्याम जी कस्बे के श्री श्याम मंदिर की तर्ज पर किया गया है. रींगस कस्बे के श्री श्याम मंदिर की अनेक मान्यताएं भी हैं. खाटू श्याम जी कस्बे के बाबा श्याम के मंदिर में आने वाले लोग रींगस के इसी श्री श्याम मंदिर से बाबा श्याम के दर्शन और निशान पूजन कर खाटू श्याम जी के लिए अपनी पैदल यात्रा शुरू करते हैं. 

यह भी पढ़ें: अगले 48 घंटों में राजस्थान के मौसम में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, IMD ने आज फिर जारी किया बारिश का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close