विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

Rajasthan Weather: जयपुर की गर्मी में सड़कों पर बंट रही बियर, साथ में चकना बिल्कुल फ्री; देखें वायरल वीडियो

Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि जयपुर की एक व्यस्त सड़क पर चलते-फिरते लोगों को हाथ देकर रोका जा रहा है और हाथ में बियर से भरा गिलास थमाया जा रहा है.

Rajasthan Weather: जयपुर की गर्मी में सड़कों पर बंट रही बियर, साथ में चकना बिल्कुल फ्री; देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों को बियर बांटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर की गर्मी वैसे ही लोगों का पसीना निकाल रही है, लेकिन अब शहर की सड़कों पर ऐसा नजारा देखने को मिल रहा जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, खुद को "इंफ्लूएंसर" कहने वाला लप्पू सचिन और उसकी टीम लोगों को सरेआम बियर बांट रहे हैं – वो भी बिल्कुल फ्री में! साथ में चकना भी परोसा जा रहा है, जैसे सड़क नहीं कोई बार हो.

एकादशी का वीडियो

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जयपुर की एक व्यस्त सड़क पर चलते-फिरते लोगों को हाथ देकर रोका जा रहा है और हाथ में बियर से भरा गिलास थमाया जा रहा है. कुछ लोग इस 'अचानक आई पार्टी' से चौंकते नजर आए, तो कुछ वीडियो में मस्ती करते हुए दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एकादशी जैसे पवित्र दिन का है, जिस पर आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं और धार्मिक कामों में जुटे रहते हैं. ऐसे में सरेआम बियर बांटना लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.

जयपुरवासियों में नाराजगी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने न सिर्फ जयपुरवासियों को नाराज किया है, बल्कि अब लोग पुलिस प्रशासन से सवाल भी पूछ रहे हैं – "कहां है कानून? अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?" वीडियो में दिख रहा है कि लप्पू सचिन खुद काले रंग की गाड़ी में रखी पेटियों से बियर की बोतलें निकालता है, फिर अपनी टीम के साथ गाड़ी से उतरकर सड़क पर खड़े लोगों में बांटता है. ये सब कैमरे में रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, शायद लाइक्स और व्यूज़ के लालच में.

पुलिस ने शुरू की जांच

अब जयपुर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. कई लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि सड़कों को शराब का अड्डा बना देना किसी भी तरह से जायज नहीं है. बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं के सामने इस तरह की हरकतें खुलेआम करना सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना नहीं, बल्कि खतरनाक भी है. यह कानून और समाज दोनों का मजाक उड़ाने जैसा है.

ये भी पढ़ें:- दो दिन पहले ही मंजूर हो गया था राजस्थान के DGP उत्कल रंजन साहू का VRS, UPSC को भेजे गए 10 नाम!

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close