विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में दीपावली पर 'ठंड' का डबल अटैक, सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन,पढ़ें IMD का नया अलर्ट

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में रूप चौदस से लेकर दीपावली तक सर्दी की धीरे- धीरे एंट्री हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में दीपावली पर 'ठंड' का डबल अटैक, सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन,पढ़ें IMD का नया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Rajasthan Weather Update: दीपावली के त्यौहार के नजदीक आने के साथ-साथ राजस्थान में सर्दी (Rajasthan Winter)  की भी एंट्री धीरे- धीरे शुरु हो रही है. दिन के तापमान में शुष्कता के साथ तेजी देखी जा रही है, जबकि रात के तापमान में हल्की-हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में सभी जिलों में तापमान में 1° से 3° सेल्सियस तक का बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को शेखावाटी का सीकर (Sikar)  सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ( IMD) का कहना है कि उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. 

सीकर में लगातार सर्दी का असर जारी

पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले में 37.6° सेल्सियस और सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14° सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र  के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में सीकर जिले में तापमान में सबसे तेज गिरावट देखी गई है, और आगामी सप्ताह में भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

15 जिलों में प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

वर्तमान में 15 जिलों में रात के तापमान में कमी के साथ हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज हो रहा है. इसी के साथ प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान भीलवाड़ा   में 16.5  डिग्री ,पिलानी में 16.5 डिग्री , दौसा में 15.5 डिग्री,अजमेर में 16.4 डिग्री,करौली में 17.3 डिग्री,लूणकरणसर में 17.4  डिग्री,अलवर में 17.6  डिग्री, जोधपुर शहर में 18.0 डिग्री, झुंझुनूं में 17.9  डिग्री, चूरू में 18.5  डिग्री, जवाई डैम (पाली) 18.2 डिग्री, अंता बारां में 18.3 डिग्री, डबोक (उदयपुर) में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दीवाली पर रहेगा मौसम साफ

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिवाली के दौरान और इसके बाद 2 से 3 दिनों तक राजस्थान में मौसम सामान्य रहेगा. किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3° सेल्सियस की गिरावट संभावित है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan By Election 2025: अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, गहलोत-पायलट समेत इन 40 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close