विज्ञापन

Rajasthan Weather: भयकंर ठंड की चपेट में राजस्थान, कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी; 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

राजस्थान के कई इलाकों में नए साल के पहले हफ्ते में कड़ाके की ठंड जारी है. इस बीच, बीते 24 घंटे में शीतलहर भी दर्ज की गई. 

Rajasthan Weather: भयकंर ठंड की चपेट में राजस्थान, कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी; 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

राजस्थान समेत देश के अधिकांश हिस्से भयंकर ठंड की चपेट में हैं. उत्तर भारत में कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया. इसका असर राजस्थान में भी दिख रहा है. राज्य के अनेक इलाकों में नए साल के पहले हफ्ते में कड़ाके की ठंड जारी है. बीते 24 घंटे में अनेक इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कुछ दिन घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है.

माउंट आबू में पारा 3.6 डिग्री

शनिवार (3 जनवरी) सुबह अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में (23 डिग्री) दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में (2.8 डिग्री) रहा. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.6 और अधिकतम 17.9 डिग्री तक दर्ज किया गया. 

कई जिलों में 4 डिग्री से ज्यादा लुढ़का पारा

प्रदेश के कई जिलों में तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. अजमेर में 4.9 डिग्री पारा गिरने के साथ अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री पहुंचा. अधिकतम तापमान के मामले में जबरदस्त गिरावट के चलते भीलवाड़ा में 20, जयपुर में 18, पिलानी में 15.8, सीकर में 18, कोटा में 17.6, चित्तौड़गढ़ में 22.6, बाड़मेर में 23.4, जैसलमेर में 22.5, जालौर में 22.7, बीकानेर में 19.2, चूरू में 16.9, डूंगरपुर में 22.8, जालौर में 22.7, सिरोही में 17.4, करौली में 16.8, दौसा मं 18.9, प्रतापगढ़ में 21.9, झुंझुनूं में 16 और पाली में 23.2 डिग्री पारा पहुंचा. 

यह भी पढ़ेंः 'किसी के ज़ख्म पर मरहम लगा तो सही' वसुंधरा बोलीं- एक घंटी में फोन उठाएं अधिकारी, वर्ना भुगतें परिणाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close