विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'राजकुमार रोत समाज को तोड़ रहे हैं, उनके साथ जाने का सोच भी नहीं सकते' BAP से गठबंधन पर बोले मदन राठौड़ 

कला झंडा दिखाने की बात पर मदन राठौड़ ने कहा कि मैंने कोई काला झंडा नहीं देखा. मुझे किसी ने काले झंडे नहीं दिखाए. अब जहां कहीं कुछ लोगों ने दिखाए होंगे सुंदर व्यक्ति को काल टीका लगाते हैं

Rajasthan Politics: 'राजकुमार रोत समाज को तोड़ रहे हैं, उनके साथ जाने का सोच भी नहीं सकते' BAP से गठबंधन पर बोले मदन राठौड़ 

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमने कभी आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बात नहीं की और हम कभी सोच भी नहीं सकते कि जो कभी भी समाज को तोड़ना चाहते हैं, हम उनके साथ जाएं. न तो हमारे प्रभारी ने ऐसी बात कही, न हमने कभी कहा. 

राजकुमार रोत समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. समाज एक है लेकिन यह कहना कि हम यह नहीं हैं, वह नहीं हैं. यह समाज को तोड़ने जैसा है. 

सचिन पायलट के लिए राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल के बयां के बाद उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. खबर थी की मद राठोड को भी काले झंडे दिखाए गए हैं.  इस पर माध राठौड़ ने कहा कि मैंने कोई काला झंडा नहीं देखा. मुझे किसी ने काले झंडे नहीं दिखाए. अब जहां कहीं कुछ लोगों ने दिखाए होंगे सुंदर व्यक्ति को काल टीका लगाते हैं.

भाजपा के साथ आकर संभव है... राजकुमार रोत के लिए बोले राधामोहन

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने राजकुमार रोत के जरिए आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश की थी. राधामोहन अग्रवाल ने कहा था, "राजकुमार रोत युवा होने के नाते यह कोशिश कर रहे हैं कि वे आदिवासी समाज में कोई जागरूकता लाएं. लेकिन यह सिर्फ भाजपा के साथ आकर संभव है. आदिवासी समाज के लिए जो काम भाजपा ने किया है, वह कोई और नहीं कर सकता. यह बात देर सवेर राजकुमार रोत भी समझेंगे."

राधामोहन के बयान पर रोत बोले- जनता ने मुझे नेता बनाया

बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने राधामोहन अग्रवाल के बयान पर कहा कि वे मुझे बड़ा नेता नहीं बना सकते. मुझे नेता पहले चोरासी और फिर बांसवाड़ा डूंगरपुर की जनता ने बनाया है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने साफ किया है कि आदिवासी पार्टी के बगैर इस क्षेत्र में कोई राजनीति नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें- Bisalpur Dam: बस 60 घंटे और...सातवीं बार छलक जाएगा राजस्थान का सबसे बड़ा बीसलपुर बांध? हर साल बुझती है 90 लाख लोगों की प्यास 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
20 में 12 गोल्ड बेटियों को मिलना गर्व की बात, जयपुर MNIT में बोलीं राष्ट्रपति; CM भजनलाल ने कहा- होंगी 4 लाख भर्तियां
Rajasthan Politics: 'राजकुमार रोत समाज को तोड़ रहे हैं, उनके साथ जाने का सोच भी नहीं सकते' BAP से गठबंधन पर बोले मदन राठौड़ 
Now rain is becoming deadly in Rajasthan, 4 including 2 innocent died in accidents, 8 people injured
Next Article
राजस्थान में अब बारिश बन रही है जानलेवा, हादसों में 2 मासूम सहित 4 की मौत, 8 लोग घायल
Close