Rakshabandhan Special: ये है विश्व की सबसे छोटी राखी, हवा से भी हल्का है इसका वजन

मात्र 1 गुना 1 मिली मीटर की हवा से भी हल्के जीरो प्वॉइंट 00 वजन की सोने की राखी को इकबाल इक्का ने दो दिनों में तैयार किया है. इकबाल इक्का अब विश्व की सबसे छोटी राखी होने का विश्व रिकॉर्ड बुक में दावा पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विश्व की सबसे छोटी राखी बनाने का दावा
Udaipur:

इंदौर मध्य प्रदेश में पालरेची बंधु द्वारा अष्टधातु से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी राखी का रिकॉर्ड गोल्डन बुक में दर्ज है. राखी के पर्व पर खजराना गणेश मंदिर में श्री गणेश जी की कलाई पर बांधी जाने वाली इस अष्टधातु की राखी 40X40 इंच की है. ठीक उसके विपरीत अब उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी और विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का ने लेंस की सहायता से देखे जाने वाली एक बेहद सूक्ष्म राखी तैयार की है. सोने से निर्मित हवा से हल्की इस राखी का आकार 2000 गुने से भी छोटी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक मात्र 1 गुना 1 मिली मीटर की हवा से भी हल्के जीरो प्वॉइंट 00 वजन की सोने की राखी को इकबाल इक्का ने दो दिनों में तैयार किया है. इकबाल इक्का अब विश्व की सबसे छोटी राखी होने का विश्व रिकॉर्ड बुक में दावा पेश किया है. स्वर्ण शिल्पी इकबाल चाहते हैं उनकी सूक्ष्म राखी को इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में अर्पित किया जाए.

Advertisement

इस संबंध में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अनुरोध भी किया है कि उनके द्वारा सोने से बनी विश्व की सबसे छोटी राखी को राजस्थान वासियों की तरफ से खजराना गणेश मंदिर इंदौर में भगवान श्री गणेश को अर्पित करें और देश और राज्य की खुशहाली की दुआ की जाए. 

Advertisement
Topics mentioned in this article