8 hours ago

REET Result 2025 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम आज (8 मई) को घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम की घोषणा दोपहर 3:15 बजे की गई. इस बार रीट  परीक्षा में 14 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी को 3 पारियों में रीट परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया था. इसमें लेवल-1 के लिए 3 लाख 46 हजार 625 और लेवल-2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 समेत कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. इस बार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत पिछली बार की परीक्षा की तुलना में बढ़ गया है.

May 08, 2025 18:25 (IST)

REET Result 2025: लेवल 2 में लगभग 4लाख उम्मीदवार कामयाब

रीट परीक्षा में इस बार लेवल 2 में 393124 उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए होती है.

May 08, 2025 18:19 (IST)

REET Result 2025: लेवल 1 में लगभग 2 लाख उम्मीदवार कामयाब

रीट लेवल 1 में 195847 उम्मीदवार सफल हुए हैं. लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं (प्राथमिक शिक्षक) के लिए है.

May 08, 2025 17:59 (IST)

REET Result 2025: 47 हजार से ज्यादा दोनों लेवल में सफल

रीट परीक्षा में इस बार दोनों लेवल की परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यर्थियों की संख्या 47097 रही.

May 08, 2025 17:39 (IST)

REET Result 2025: 50% से ज्यादा प्रत्याशी सफल

लेवल 1 - 62.33% अभ्यर्थी सफल रहे

लेवल 2 - 44.59% अभ्यर्थी सफल रहे

इस बार रीट परीक्षा में कुल 50.77% उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

Advertisement
May 08, 2025 17:31 (IST)

REET Result 2025: परीक्षा में उपस्थिति भी बढ़ी

इस बार रीट परीक्षा में उपस्थिति का आंकड़ा भी संतोषजनक रहा. लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 एवं दोनों लेवल के लिए 92,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

May 08, 2025 17:24 (IST)

REET Result 2025: शिक्षण कार्य में बढ़ती दिलचस्पी

इस बार रीट परीक्षा के लिए कुल 14,29,824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. इसमें लेवल-1 के लिए 3,46,626 और लेवल-2 के लिए 9,68,502 एवं दोनों लेवल के लिए 1,14,696 अभ्यर्थी शामिल थे. पिछले वर्षों की तुलना में यह संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक रही है.

Advertisement
May 08, 2025 16:58 (IST)

REET Result 2025: लेवल 2 (कक्षा 6 से 8)

लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए होती है. इसमें सफल रहनेवाले अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक शिक्षक होते हैं.

May 08, 2025 16:56 (IST)

REET Result 2025: लेवल 1 (कक्षा 1 से 5)

राजस्थान के प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होनेवाली रीट परीक्षा के 2 स्तर हैं.  

लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए होती है.

Advertisement
May 08, 2025 16:42 (IST)

REET Result 2025: ऐसे डालें रोल नंबर और जन्मतिथि

परीक्षा परिणाम जानने के लिए जब आप इस वेबसाइट का लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको एक बॉक्स दिखेगा जो इस तरह का होगा, इसमें रोल नंबर और DOB डालने के बाद रिजल्ट दिखने लगेगा.

May 08, 2025 16:19 (IST)

REET Result 2025: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट परीक्षा में सफल रहनेवाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है - "सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."

May 08, 2025 16:09 (IST)

REET Result 2025: वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

1 - सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें - रीट परीक्षा का परिणाम

2 - इसके बाद अपना View Result पर क्लिक करें

3 - रोल नंबर औऱ जन्मतिथि (DOB) डालें

4 - इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा.

May 08, 2025 16:06 (IST)

REET Result 2025: इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

रीट का रिजल्ट राजस्थान शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसका लिंक है  - वेबसाइट का लिंक

May 08, 2025 15:54 (IST)

2021 की तुलना में बढ़ा उत्तीर्णता प्रतिशत

रीट परीक्षा 2021 की तुलना करें तो लेवल-1 की उत्तीर्णता दर लगभग 55% और लेवल-2 की 39% रही थी.

May 08, 2025 15:52 (IST)

REET 2025 मे उत्तीर्णता का प्रतिशत बढ़ा

इस बार लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% तथा दोनों स्तर में 50.77% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए.

May 08, 2025 15:40 (IST)

रीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, उत्तीर्ण होनेवाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत बढ़ा

रीट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हो गया है. पिछले वर्षों के मुकाबले उत्तीर्ण होनेवाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत बढ़ गया है.

May 08, 2025 14:26 (IST)

REET Result LIVE: बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं स्कोर

सभी परीक्षार्थियों को बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार है. परिणाम घोषित होते ही अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे.

Topics mentioned in this article