विज्ञापन

REET Mains 2025 का फाइनल राउंड आज, नकल रोकने के लिए पुलिस का सख्त पहरा, एडमिट कार्ड और ID चेक के बाद ही एंट्री

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है.  इस भर्ती के जरिए सरकारी स्कूलों में थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती की जाएगी.

REET Mains 2025 का फाइनल राउंड आज, नकल रोकने के लिए पुलिस का सख्त पहरा, एडमिट कार्ड और ID चेक के बाद ही एंट्री
REET Mains 2026

REET Mains 2026 Exam Last Day Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (REET Mains 2026) आयोजित कर रहा है.  इस भर्ती के ज़रिए सरकारी स्कूलों में थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए यह 17 से 20 जनवरी तक राज्य के 14 जिलों में आयोजित की जा रही है.आज, यानी मंगलवार को इस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन है.

REET Mains 2025 परीक्षा का तीसरा आखिरी दिन आज

आज यानी मंगलवार को सुबह की पहली शिफ्ट में लेवल-1 संस्कृत और दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 संस्कृत सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. दोनों शिफ्ट में होने वाली पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी का दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखा गया है. साथ ही, दोनों शिफ्ट में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है, क्योंकि एग्जाम सेंटर्स में एंट्री एक घंटा पहले बंद कर दी जाएगी.

 सोमवार 200,593 परीक्षा देने आए 

कल दो शिफ्ट में हुई परीक्षाओं के अपडेट्स की बात करें तो सोमवार को लेवल 2 इंग्लिश और हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा हुई, जिसमें पहली शिफ्ट में इंग्लिश के लिए कुल 53 हजार 82 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे. इनमें से 90.5 परसेंट यानी कुल 48 हजार 41 कैंडिडेट परीक्षा देने आए थे. जबकि, दूसरी शिफ्ट में 1 लाख 73 हजार 291 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे. इनमें से 1 लाख 52 हजार 552 यानी 88.03 परसेंट परीक्षा देने आए थे.

 14 शहरों में आयोजित हो रही है REET Mains 2026

 बता दें कि REET लेवल 1 और लेवल 2 के 7,759 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा राजस्थान के 14 शहरों में हो रही है. इस परीक्षा में करीब 9.54 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए 7 नवंबर 2025 को आवेदन किए गए थे। इन थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती के लिए 6 सब्जेक्ट में परीक्षा हो रही है, जिसमें साइंस, मैथ, सोशल साइंस, इंग्लिश और हिंदी शामिल हैं. जिसमें REET को लेवल 1 और लेवल 2 में बांटा गया है.

कड़ी गाइडलाइंस जारी

वहीं, साल 2025 में REET में हुई धांधली के कारण इस बार राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड काफी सतर्क नजर आ रहा है. स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड और दूसरी चीजों को लेकर गाइडलाइंस की जानकारी पहले ही दे दी गई है। कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे इनका सख्ती से पालन करें, नहीं तो उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा.

 जारी गाइलाइन इस प्रकार है: 

  • कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID कार्ड लाना ज़रूरी है। 
  • ID कार्ड में लगी फोटो 3 साल से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • ID कार्ड की फोटो और आपका चेहरा मैच होना चाहिए.
  • कैंडिडेट्स को बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड नियमों का पालन करना चाहिए.
  • बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें. पतले सोल वाले चप्पल और जूते पहनकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचें.
  • महिला उम्मीदवारों को भी कोई भी ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी.
  • महिलाओं को दुपट्टा पहनकर एग्जाम देने की इजाजत है. इसके लिए शनिवार को जयपुर के एक एग्जाम सेंटर पर मौजूद स्टाफ को एक महिला के साथ हुई घटना में फटकार लगाई गई है. जिसमें बोर्ड चेयरमैन आलोक राज ने साफ किया है कि सिक्योरिटी कारणों से स्टोल और शॉल की इजाजत नहीं है. लेकिन दुपट्टा पहनकर एग्जाम देने की इजाजत है.

यह भी पढ़ें: सीकर की बेटी को राष्‍ट्रपत‍ि का न्‍योता, राजस्‍थान में सेब की खेत‍ी कर पेश क‍िया म‍िसाल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close