विज्ञापन

Weather Alert: राजस्‍थान में बार‍िश से उफान पर नद‍ियां, कई गांवों का संपर्क कटा

Weather Alert: सवाई माधोपुर की चंबल, बनास, मोरेल, गलवा और निगोह सहित सभी नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते जिले के कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है.

Weather Alert: राजस्‍थान में बार‍िश से उफान पर नद‍ियां, कई गांवों का संपर्क कटा
सवाई माधोपुर में कई नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है.

Weather Alert: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मौसमी तंत्र अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो गया है. यह सिस्टम फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के सटे इलाकों के ऊपर बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक आज जैसलमेर और उससे सटे इलाकों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश से राहत रहने की संभावना है.

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 

विभाग ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, यह बरसात बिखरी हुई रहेगी और बड़े स्तर पर भारी वर्षा की संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट बनी रहेगी. हालांकि, कुछेक क्षेत्रों में छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है.

कुछ जिलों में जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद  

मौसम के इस मिजाज में बदलाव से खेती-किसानी प्रभावित हो सकती है. कई जिलों में अभी भी खरीफ फसल की बुवाई का कार्य जारी है और बारिश की कमी से जमीन में नमी का स्तर गिरने की आशंका है. वहीं, कुछ जिलों में पहले से जलभराव से जूझ रहे इलाकों को राहत मिल सकती है.मौसम विभाग की टीम पूरे राज्य में सिस्टम की सक्रियता पर नजर बनाए हुए है. यदि कोई नया सिस्टम विकसित होता है तो अलर्ट जारी किया जाएगा.

ओलवाड़ा रपट पर करीब दो फीट पानी बह रहा

बनास नदी स्थित ओलवाड़ा रपट पर करीब दो फीट पानी बह रहा है, जिससे ओलवाड़ा सवाई माधोपुर मार्ग बंद है. निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन जाने वाला मार्ग भी बाध‍ित हो गया है. मोरेल नदी लगातार उफान पर है, जिसके चलते मायापुर डूंगरी, टापरी ,गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. मलारना क्षेत्र के करेल गांव में पानी निकासी का मार्ग बंद होने से बरसाती पानी मकानों में घुस गया, जिसके चलते मकानों में करीब दो फीट से अधिक पानी भर गया.

जगमोदा पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा

गलवा नदी में पानी बढ़ने से जगमोदा पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, ज‍िससे कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है. बनास स्थित ऐचेंर- बगीना, देवली-डिडायच रपट पर भी ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क आज भी कटा है.ढील, देवपुरा, भगवतगढ़, मोरा सागर और गंडाल बांध पर चादर चल रही है. चंबल नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है. खंडार क्षेत्र के तकरीब 25 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर के नारी निकेतन में दुष्कर्म! डॉक्टर और 3 महिला कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close