विज्ञापन

Rajasthan Politics: "सच‍िन पायलट होंगे राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री", कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी!

Rajasthan Politics:  कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल के ख‍िलाफ हमला बोला. उन्होंने मंत्री पर जातिगत राजनीति के आरोप लगाए. 

Rajasthan Politics: "सच‍िन पायलट होंगे राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री", कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी!
कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल के ख‍िलाफ हमला बोला.

Rajasthan Politics: टोंक जिले के लावा गांव में शन‍िवार (8 फरवरी) को कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने बीजेपी सरकार के मंत्री कन्हैया लाल को घेरा. उन्होंने कहा, "कन्हैया लाल चौधरी तुम तो मंत्री ही बने हो, सचिन पायलट साहब मुख्यमंत्री बनेंगे. मंत्री कन्हैया लाल छोटी-छोटी हरकते करना बंद कर दो. गुर्जर समाज के लोगों के तबादले किए जा रहे हैं. डेढ़ साल निकल चुके हैं. बाकी साढ़े तीन साल भी निकल जाएंगे, और गुर्जर समाज का व्यक्ति तो कहीं भी नौकरी कर लेगा, फिर भी छोटी हरकते करते हो."

कांग्रेस ने नहीं द‍िया ट‍िकट तो न‍िर्दलीय लड़े थे चुनाव   

गोपाल गुर्जर 2023 में मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे. उन्होंने जलदाय मंत्री पर आरोप लगाया क‍ि मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र में जानबूझकर गुर्जर समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले करवाए जा रहे हैं. लेकिन, कान खोलकर सुन लो राजस्थान में अगली बार सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री होंगे. 

गोपाल गुर्जर का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल 

गोपाल गुर्जर का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. गोपाल गुर्जर के बयान ने एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की आंतरिक सियासत में उबाल ला दिया है. पायलट के समर्थन में टोंक से लेकर कई जगह अकबर खान जैसे नेता पहले भी सचिन पायलट को अगला सीएम बनाये जाने की बात और दावा करते रहे हैं. 

2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. और वह त्रिकोणात्मक मुकाबले में तीसरे स्थान पर थे. उस चुनाव में गोपाल गुर्जर को 48 हजार 184 वोट मिले थे. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के कार्यक्रम शाम‍िल हुआ था पाक‍िस्तानी व‍िनय, पुल‍िस और खुफिया एजेंसियों के पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close