विज्ञापन

सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धाः महाभारत के गुमनाम यौद्धा की कहानी, कुमार विश्वास ने की दुष्यंत प्रताप सिंह की सराहना

यूं तो महाभारत की कई कहानियां सबके सामने हैं. लेकन महाभारत और द्वापर युग के एक यौद्धा सात्यकि की कहानी बहुत कम लोगों को पता है.

सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धाः महाभारत के गुमनाम यौद्धा की कहानी, कुमार विश्वास ने की दुष्यंत प्रताप सिंह की सराहना
कुमार विश्वास के साथ दुष्यंत प्रताप सिंह.

हिंदू सनातन धर्म में चार अलग-अलग युगों का वर्णन है. सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग. इन चारों युगों की बहुत सारी कहानियां हमारे वेद, पुराणों में वर्णित है. जिसे अलग-अलग तरीके हम देखते, पढ़ते और सुनते है. द्वापर युग भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का वर्णन है. इसी युग में महाभारत की कहानी का वर्णन भी है. यूं तो महाभारत की कई कहानियां सबके सामने हैं. लेकन महाभारत और द्वापर युग के एक यौद्धा सात्यकि की कहानी बहुत कम लोगों को पता है. अब सात्यकि की कहानी को लेकर सामने आए है बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्ट और राइटर दुष्यंत प्रताप सिंह ने. दुष्यंत प्रताप सिंह ने ‘सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा' नामक एक पुस्तक लिखी है. जिसमें द्वापर युग के अजेय यौद्धा सात्यकि की कहानी बताई गई है. 

हाल ही में जयपुर आए दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया,  “सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा” महाभारत के एक ऐसे पात्र पर केंद्रित है, जो युद्धकला में निपुण था और श्रीकृष्ण का विश्वसनीय सहयोगी भी. यह पुस्तक पुराणों में छिपे तथ्यों को आधुनिक शोध के साथ प्रस्तुत करती है. दुष्यंत प्रतात सिंह की इस पुस्तक की सराहना हिंदी के प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास ने भी की है.

कुमार विश्वास के साथ हुई मुलाकात में दुष्यंत प्रताप सिंह ने उन्हें अपनी यह पुस्तक भेंट की. जिसके बाद कुमार विश्वास ने कहा,"सात्यकि महाभारत के एक छिपे हुए और लगभग विस्मृत योद्धा हैं. उनके जीवन और योगदान पर अब तक बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. ऐसे में इस विषय पर पुस्तक लिखना साहसिक और प्रशंसनीय कार्य है." उन्होंने  कहा कि वे इस पुस्तक को अवश्य पढ़ेंगे और दुष्यंत को इसके लिए शुभकामनाएं भी दीं. 

कुमार विश्वास ने दुष्यंत प्रताप सिंह  की तारीफ करते हुए कहा,"दुष्यंत ना केवल एक सफल फिल्म निर्देशक हैं, बल्कि लेखक, गीतकार और अब एक गंभीर लेखक के रूप में भी उभरकर सामने आए हैं. यह पुस्तक उनके रचनात्मक जीवन में एक नया अध्याय है." दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि "कुमार विश्वास जैसे व्यक्तित्व से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं. वे खुद मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं." 

बताते चलें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारे इस पुस्तक की सराहना कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी “सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा” को लेकर पाठकों में उत्साह देखा गया है. किताब को सिर्फ प्रिंट स्वरूप में ही नहीं, बल्कि डिजिटल फॉर्मेट और ऑडियोबुक के रूप में भी उपलब्ध कराया गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close