विज्ञापन

शेखावाटी उत्सव 2025 में दिखेगी राजस्थानी लोक संस्कृति की शानदार झलक, ये होंगे मुख्य आकर्षण

Shekhawati festival 2025: शेखावाटी उत्सव 2025 सीकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन जयपुर रोड स्थित अर्बन हाट में होगा.

शेखावाटी उत्सव 2025 में दिखेगी राजस्थानी लोक संस्कृति की शानदार झलक, ये होंगे मुख्य आकर्षण
Shekhawati utsav 2025

Sikar News: राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक दिखाने वाला शेखावाटी उत्सव 2025 आज यानी 22 मार्च से शुरू हो गया. यह उत्सव सीकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन जयपुर रोड स्थित अर्बन हाट में होगा. जिसके तहत आज शनिवार को शहर के दीवान जी की नसियां ​​से शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले शेखावाटी उत्सव का आयोजन लक्ष्मणगढ़ में किया जाता रहा है.

शुरू होने से पहले निकाली शोभायात्रा

सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी, एडीएम रतन कुमार व पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया. यह शहर के दीवान जी की नसियां ​​से शुरू होकर टपरिया गार्डन, स्टेशन रोड कल्याण सर्किल, सिल्वर जुबली रोड, बजाज सर्किल, कृषि उपज मंडी होते हुए जयपुर रोड स्थित अरबन हाट बाजार पहुंची.

शोभा यात्रा में शामिल प्रतियोगी

शोभा यात्रा में शामिल प्रतियोगी
Photo Credit: NDTV

 शोभायात्रा में दिखी राजस्थानी लोक संस्कृति  झलक

 शोभायात्रा के दौरान राजस्थानी लोक संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली. गई शोभायात्रा के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों ने चरी भवाई, कालबेलिया, गैर, मयूर नृत्य और चंग ढप नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी. लंबी दाढ़ी-मूंछ के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागी ऊंट और घोड़े पर भी सवार होकर पहुंचे. इसके साथ ही शोभायात्रा में विंटेज कारें और मनोरंजन नाटक कलाकार भी आकर्षण का केंद्र रहे. शोभायात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं और आम लोगों सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

प्लेबैक सिंगर रविंद्र उपाध्याय देंगे परफॉर्मेंस 

महोत्सव में बॉलीवुड के पार्श्व गायक रविन्द्र उपाध्याय सहित राजस्थान के कई लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे. पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया- शेखावाटी उत्सव-2025 पहली बार सीकर में आयोजित होगा. कार्यक्रम 22-23 मार्च को 2 दिन चलेगा.

विंटेज कार भी शामिल हुई

विंटेज कार भी शामिल हुई
Photo Credit: NDTV

22 और 23 को ये होंगे कार्यक्रम

महोत्सव के पहले दिन पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें ऊंट, घोड़ा नृत्य, पगड़ी बांधना, तीन टांगों वाली दौड़, दादा-पोता दौड़, रस्साकशी, मटका दौड़ सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा. शाम को 6 बजे आईटीआई मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें लोक कलाकार चरी भवाई, कालबेलिया, गैर, मयूर नृत्य, जंग ढाफ की प्रस्तुतियां देंगे.

23 मार्च  के ये रहे कार्यक्रम

23 मार्च को सुबह 7 बजे स्मृति वन में योगाभ्यास कराया जाएगा.  सुबह 10 बजे अर्बन हाट में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके बाद मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे. शाम 6 बजे सांस्कृतिक संध्या में आईटीआई मैदान में पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय प्रस्तुति देंगे. रात 10 बजे आईटीआई मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Video:रमजान के महीने में जयपुर की सड़कों पर हुड़दंग मचाते युवकों का वीडियो वायरल, बेल्ट लहराते हुए देखा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close