विज्ञापन

Kartikey Amanat Wedding: जोधपुर के उम्मेद पैलेस में कार्तिकेय की हुई अमानत, सीएम भजनलाल समेत आशीर्वाद देने पहुंची कई दिग्गज हस्तियां

Kartikey Amanat Wedding: बुधवार को जोधपुर के उम्मेद भवन में शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हुई . शादी के बाद कार्तिकेय और अमानत ने सभी का आशीर्वाद लिया.

Kartikey Amanat Wedding: जोधपुर के उम्मेद पैलेस में कार्तिकेय की हुई अमानत, सीएम भजनलाल समेत आशीर्वाद देने पहुंची कई दिग्गज हस्तियां
Kartikey Chouhan and Amanat Bansal

Shivraj Singh Chouhan Son's Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान (kartikey Chouhan Wedding) की शादी कल यानी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में धूमधाम से हुई. शादी की बारात ब्लू सिटी के उम्मेद भवन पैलेस से निकली, जिसमें कई वीआईपी मौजूद रहे. काकार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ गुरुवार (6 मार्च) को गोधूलि वेला के समय परिणय सूत्र में बंध गए.

कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल

कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल
Photo Credit: Social Media X

उम्मेद भवन पैलेस को दुल्हन की तरह गया सजाया 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया . साथ ही इस खुशी के अवसर पर चौहान और बंसल परिवार डीजे की धुन पर साथ में नाचते नजर आए. खुशी के इस पल में दूल्हे कार्तिकेय और दुल्हन अमानत ने भी खूब डांस किया. वहीं पिता शिवराज चौहान भी अपने बेटे की बारात में खूब नाचते नजर आए.

पिता शिवराज और भाई कुणाल ने बारात में जमकर किया डांस 

तीन दिन तक चली इस शादी में मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. गुरुवार शाम को कार्तिकेय की बारात धूमधाम से निकली.  बड़े बेटे की बारात में पिता शिवराज सिंह चौहान ने अपने छोटे बेटे कुणाल के साथ जमकर डांस भी किया. जिसमें उनका साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिया. जिससे जश्न का माहौल और भी बढ़ गया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ
Photo Credit: NDTV

संगीत पर माता पिता ने किया कपल डांस

इससे पहले संगीत कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ "चांद सा रोशन चेहरा" पर डांस करते नजर आए. इसके बाद साधना सिंह ने अपनी दोनों बहुओं के साथ "मेरे घर आई एक नन्ही परी" गाने पर डांस किया. दूल्हा-दुल्हन कार्तिकेय और अमानत ने भी साथ में डांस किया. अपने डांस के बारे में बात करते हुए साधना सिंह ने कहा कि मैंने इस दिन के लिए सिर्फ एक घंटे में यह डांस तैयार किया. हमें मुश्किल से समय मिलता है, लेकिन आज मेरे पति का जन्मदिन है, और हमारे बेटे का संगीत भी है. इसलिए, हमने साथ में परफॉर्म करने का फैसला किया. जैसे ही दोनों ने डांस करना शुरू किया, शिवराज ने मजाक में पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, जिस पर सभी हंस पड़े.

दिग्गज हस्तियों से मिला नव जोड़े को आशार्वाद

दिग्गज हस्तियों से मिला नव जोड़े को आशार्वाद
Photo Credit: Social Media X

शादी में कई बड़े नेता, उद्योगपति हुए शामिल 

तीन दिन तक चले इस समारोह में हर कोई खुशी और उत्साह से भरा हुआ था. इस शादी में कई हाई-प्रोफाइल नेता, बिजनेस टाइकून और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हुई. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,किरोड़ी लाल मीणा,  मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योगपति अरुण नायर, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़,  सहित कई वीवीआईपी  समारोह में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें : In pic: मेहमानों के लिए 17 आइटम वाला गिफ्ट पैक, देखें शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी की रस्मों की अनदेखी तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close