विज्ञापन

श्री सांवलिया सेठ के भंडार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 चरण की गिनती में मिले 12 करोड़; गिनने में लगे हैं 150 से अधिक लोग

दानपात्र में आए चढ़ावे की गिनती सीसीटीवी कैमरे और मैन्युअल कैमरों की निगरानी में की जा रही है. जिसमें 150 से अधिक लोग लगे हुए हैं.

श्री सांवलिया सेठ के भंडार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 चरण की गिनती में मिले 12 करोड़; गिनने में लगे हैं 150 से अधिक लोग

Sanwalia Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवलिया सेठ के भंडार दिन पर दिन रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. 14 मार्च को राजभोग आरती के बाद खोले गए भंडार में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है. भंडार में निकले खजाने की दो चरणों की गिनती में ही रिकॉर्ड टूट गया. दो चरणों की कुल 12 करोड़ 52 लाख रुपये की गिनती की जा सकी है, जबकि मंदिर के दानपात्र में आई राशि के तीसरे चरण की गिनती होनी बाकी. तीसरे चरण की गिनती मंगलवार को की जाएगी.  

पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख की गिनती

इस बार श्री सांवलिया सेठ के भंडार को डेढ़ माह बाद 14 मार्च को खोला गया. पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि की गिनती हुई थी. वही दूसरे चरण की गिनती सोमवार को हुई जिसमें 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई. दो चरणों में अब तक कुल 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपए की गिनती पूरी हुई हैं. वहीं, मन्दिर के दानपात्र की बाकी रकम की गिनती तीसरे चरण में मंगलवार को होगी.

भंडार की गिनती में लगे 150 से अधिक लोग

दानपात्र में आए चढ़ावे की गिनती सीसीटीवी कैमरे और मैन्युअल कैमरों की निगरानी में की जा रही है. जिसमें 150 से अधिक लोग लगे हुए हैं. वही मण्डफिया के पांच बैंकर्स के मैनेजर समेत उनका स्टाफ द्वारा नोटों की गिनती कर राशि बैंक में जमा की जा रही है. डेढ़ माह में खोले भंडार की राशि की गणना 5 से 6 चरणों में पूरी होगी.

सोना-चांदी के चढ़ावे की गिनती बाकी

भण्डार से निकली राशि के अलावा ऑनलाइन, मनीऑर्डर, भेंटकक्ष में प्राप्त सोना-चांदी और चढ़ावा राशि की गिनती होना बाकी हैं. मन्दिर के प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर का कहना है कि श्री सांवलिया सेठ मन्दिर में रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

इससे पहले गत दिसम्बर में भंडार से 35 करोड़ रुपए से अधिक की राशि चढ़ावे में प्राप्त हुई थी. जो अब तक का सर्वाधिक चढ़ावे का रिकॉर्ड हैं. वही ढ़ाई किलो सोना और सवा क्विंटल से अधिक चांदी समेत विदेशी मुद्राएं भी भंडार से प्राप्त हुई थी.

यह भी पढे़ं- Shri Sanwariya Seth Temple: सांवर‍िया सेठ का भंडार खुलते ही पुजारी दोनों हाथों से उठाता है रुपए,  वही होती है उसकी सैलरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close