राजस्थान के इस कृष्ण मंदिर से निकला करोड़ों का खजाना, 2 दिन बाद भी गिनती जारी

Shri krishna Temple in Rajasthan: इस मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावे के चलते दानपात्र भर गया है, जिसके चलते अतिरिक्त दान पेटियां भी लगानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shri Sanwalia Seth: राजस्थान का एक ऐसा कृष्ण मंदिर जहां करोड़ों रुपए का खजाना निकला हैं, यह मन्दिर जो इन दिनों चढ़ावे की राशि को लेकर सुर्खियों में हैं. यह मंदिर है चित्तौड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया सेठ (Shri Sanwalia Seth). मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम में अब तक रिकॉर्ड तोड़ करीब 22 करोड़ रुपए चढ़ावे की गिनती हो चुकी है. पिछले महीने 30 नवंबर को राजभोग आरती के बाद मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी, मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया था. भंडार खुलने के बाद पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के नोटों की गिनती की गई. दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए और चौथे चरण की दानराशि की गिनती में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए के नोटों की गिनती की गई. गुरुवार को पांचवें चरण की गिनती शुरू होगी. 

चढ़ावा इतना कि मंदिर में लगाई अतिरिक्त पेटियां

मन्दिर प्रशासन के अनुसार इस बार दो माह बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. इस साल दीवाली के बाद इस भंडार राशि की गिनती पहली बार हो रही है. चढ़ावे की यह गिनती अगले कुछ दिन जारी रहने की संभावना है. क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से मन्दिर में चढ़ावे से दानपात्र भर गया है, जिसके चलते अतिरिक्त दान पेटियां भी लगानी पड़ी. माना जा रहा कि चढ़ावे का यह आंकड़ा 30 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. मन्दिर परिसर में लगाई गई अतिरिक्त दान पेटियों की गिनती होना बाकी है.

Advertisement

पिछली दीपावली के बाद 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई गिनती

दान पेटियों से निकलने वाली राशि की गिनती होना बाकी है. इसके अलावा भेंटकक्ष व भंडार से मिलने वाला सोना-चांदी का तौल होना भी बाकी है. पिछले साल दीपावली के बाद वाली इसी अमावस्या पर जो भंडार खोला गया था, उसमें करीब 13 करोड़ 86 लाख रुपये की चढ़ावा राशि मिली थी. भंडार से नकद चढ़ावे की बात की जाए तो सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड करीब 15 करोड़ का है. इस बाद दीपावली के बाद खोले गए इस अमावस्या पर भंडार से निकली राशि 21 करोड़ 96 लाख 45 हजार नकद राशि भंडार से गणना की जा चुकी है. यह आंकड़ा अब तक मन्दिर के भंडार से निकली राशि मे सबसे अधिक है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्‍थान में हाड़ कंपा देगी ठंड, 6 ड‍िग्री पहुंचा माउंट आबू का पारा; जयपुर समेत कई जिलों में अलर्ट

Advertisement