
Weather News: राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इस दौरान तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि आगामी 24 घंटो के दौरान तापमान में बदलाव नहीं होगा. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी. बीते दिन बुधवार, 4 दिसंबर को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ठंडा जिला भीलवाड़ा है, जहां 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 6.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
जयपुर में 10 डिग्री के नीचे रहेगा पारा!
राजधानी जयपुर की बात करें तो तापमान अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ज्यादा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. अगले कुछ दिन तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होगी. गुरुवार, 5 दिसंबर को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. जबकि 6 दिसंबर को 27, 7 से 9 दिसंबर तक 26 और 10 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है.
यहां जानिए आपके जिले का हाल
बीते दिन अधिकतम तापमान अजमेर में 27.6, भीलवाड़ा में 26.7, अलवर में 25.5, जयपुर में 27.8, पिलानी में 27.9, सीकर में 25, कोटा में 27.6, चित्तौड़गढ़ में 29.3, बाड़मेर में 30, जैसलमेर में 27.7, जोधपुर में 28.5, फलोदी में 29.2, बीकानेर में 26.6, चूरू में 27.2, गंगानगर में 27.6, धौलपुर में 28.4, डूंगरपुर में 28.9, जालोर में 29.2, फतेहपुर में 26.2 और करौली में 26.4 तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर राजस्थान को क्या-क्या मिलेगी सौगात? 12 से 17 दिसंबर तक मेगा शो