विज्ञापन

SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की साली फरार, SOG ने पूछताछ के ल‍िए बुलाया था जयपुर 

SI Paper Leak Case: ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्‍वामी ना तो SOG कार्यालय पहुंची और ना ही जैसलमेर में अपनी उपस्थित‍ि दर्ज कराई. उनका फोन भी स्‍विच ऑफ बता रहा है. 

SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की साली फरार, SOG ने पूछताछ के ल‍िए बुलाया था जयपुर 
ट्रेनी एसआई प्रि‍यंका को एसओजी ने पूछताछ के ल‍िए बुलाया था. प्रि‍यंका फोन स्‍व‍िच ऑफ करके फरार हो गई.

SI Paper Leak Case: SI भर्ती पेपर लीक मामले SOG ने ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को तलब क‍िया था. अब वह फरार हो गई. प्रियंका गोस्‍वामी सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक के मास्टर माइंड आरोपी पौरव कालेर की सगी साली है. पुल‍िस लाइन से जयपुर SOG कार्यालय जाने की बात कहकर रवाना हुई. बीच रास्‍ते में अपना फोन बंद कर ल‍िया. SOG ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया था. 

SOG ने जयपुर बुलाया था 

ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी जैसलमेर की पुलिस लाइन में तैनात थी. 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने प्रियंका को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया था. शुक्रवार 21 मार्च को वह जैसलमेर से जयपुर जाने की बात कहकर गई, और गायब हो गई है और उसका फोन भी बंद है.

जैसलमेर पुल‍िस तलाश में जुटी 

जानकारी के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड पोरव कालेर से पूछताछ के दौरान जानकारी सामने आई कि करीब 15 से 20 ट्रेनी एसआई को पेपर पढ़ाया था. इस मामले में उसकी साली प्रियंका और उसकी किसी दोस्त का जिक्र भी हुआ, जिसके चलते प्रियंका को पूछताछ के लिए जयपुर बुलवाया गया था. लेकिन, ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी जयपुर के लिए रवाना तो हुई लेकिन बीच रास्ते में फोन स्विच ऑफ कर गायब जो गई. अब जैसलमेर पुलिस और SOG उसकी तलाश में जुट गई है.

प्रि‍यंका पर शक गहराया 

भर्ती परीक्षा नें चीटिंग या नकल कर पास हुए ट्रेनी एसआई के खिलाफ SOG ने एक्शन करना शुरू कर दिया है, इसमें प्रियंका के गायब होने से पेपर लीक मामले में प्रियंका की संलिप्‍तता का शक यकीन में बदलता जा रहा है.  प्रियंका गोस्वामी का SI भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था.

लोकेशन ट्रेस कर रही पुल‍िस 

एसओजी की टीम और जैसलमेर पुलिस प्रियंका गोस्वामी की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनकी सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है. उसके फोन के स्विच ऑफ होने के कारण उनकी ट्रैकिंग में कठिनाई आ रही है. पुलिस ने संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

अलग-अलग जगहों पर कर रहे सर्च 

SOG के एडीजी वीके सिंह ने मीड‍िया को बताया क‍ि एसओजी और जैसलमेर पुलिस राजस्थान पुलिस की ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को अलग-अलग जगहों पर सर्च कर रहे हैं.  एसओजी के पास अलग-अलग माध्यम से शिकायत आती हैं. उन शिकायतों में ट्रेनी एसआई की भी शिकायतें हैं.  शिकायत मिलने पर एसओजी की टीम शिकायत का सत्यापन कर ट्रेनी एसआई से पूछताछ करती है.  पूछताछ में सहयोग करने के लिए एसओजी ऑफिस बुलाती है.  कुछ ट्रेनी एसआई गायब हो जाते हैं, जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि ये लोग गलत तरीके से भर्ती हुए होंगे.  जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close