Viral Video: फेमस होने के चक्कर में तीन युवतियों ने कर दिया कांड, रील देख कर अगले दिन पहुंची पुलिस

Jaipur का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स प्रतिक्रिया कर जयपुर पुलिस से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaipur viral video

Rajasthan: राजस्थान में पिछले दिनों जयपुर की सड़क पर बाइक से मस्ती करती तीन युवतियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं. लोग इसे देखकर जयपुर में ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा रहे थे. इस वीडियो में बाइक पर सवार तीनों युवतियां खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करती दिखाई दे रही थीं. उन्होंने एक बाइक पर दो से अधिक सवारियां बिठाकर नियम तोड़ा था. साथ ही, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. वो बिना किसी की परवाह किए पूरी मस्ती में रील बना रही थीं. लेकिन, अब उनका ये प्रयास उन्हें महंगा पड़ा है.

जयपुर पुलिस ने की कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी ने कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई की गई. पुलिस ने उस बाइक की पहचान कर ली जिस पर रील बनाई गई थी. यह बाइक उन युवतियों के एक कज़िन भाई की थी. 

Advertisement

पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उसकी पहचान की. इसके बाद यातायात नियमों को तोड़ने के लिए बाइक मालिक का चालान काटा गया. बिना हेलमेट बाइक चलाने और दो से ज़्यादा सवारियां बिठाने - इन दोनों प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए एक-एक हज़ार रुपये के चालान तय हैं.  

Advertisement

पुलिस ने इसके साथ ही युवतियों की काउंसिलिंग भी की और उन्हें इस प्रकार से रील बना कर यातायात नियमों को नहीं तोड़ने तथा सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आपत्तिया

युवतियों के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रियाएं कीं. बी पी मीणा नाम के एक यूज़र ने लिखा- "जयपुर पुलिस से निवेदन है इन पर कठोर कार्रवाई करे, इन्होंने सिस्टम की धज्जियां उड़ा रखी है,बिना हेलमेट और वो भी 3 लड़कियां बाइक पर, नियम तोड़ रही हैं."

सुनील शर्मा नाम के एक यूज़र ने लिखा- "ये जयपुर है.ये रील का चस्का बहुत ग़लत है. एक बाइक पर तीन युवतियां बेखौफ होकर रील बना रही हैं."

एक और यूज़र अशोक शेरा ने लिखा- "देखना इनका भी एक वीडियो आएगा माफी मांगते हुए."

ये भी पढ़ें-: Sikar News: राजस्थान के सीकर में 9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में टिफिन खोलते समय हुए बेहोश

Topics mentioned in this article