विज्ञापन

Rajasthan: स्कूल में अचानक हुई 9 साल की बच्ची की मौत, हार्ट अटैक के लक्षण

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि इंटरवल में प्राची भोजन करने के लिए अपना टिफिन बॉक्स खोलने लगी और अचेत होकर गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने जाकर उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसे दौरान बच्ची को दो अटैक आ चुके थे.

Rajasthan: स्कूल में अचानक हुई 9 साल की बच्ची की मौत, हार्ट अटैक के लक्षण
9 साल की प्राची कुमावत, जिसकी दिल का दौरापड़ने से मौत हो गई है.

Danta Ramgarh: राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दांतारामगढ़ के स्कूल में 9 साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई है, वहीं इस मौत को लेकर हार्ट अटैक के लक्षण बताए जा रहे हैं.  खबर के मुताबिक बच्ची खाने का टिफिन खोल रही थी, इस दौरान वो बेहोश हो गई और बाद में अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए आदर्श विद्या मंदिर स्कूल दांता के प्रधानाचार्य नंदकिशोर तिवाड़ी ने बताया कि स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की प्राची कुमावत पुत्री भागचंद उजीवाल निवासी दांता दो-तीन दिन से हल्के सर्दी जुकाम हो जाने के चलते स्कूल नहीं आई थी और कल स्वस्थ होने के बाद वह स्कूल पहुंची.

टिफिन बॉक्स खोलते समय हुई बेहोश 

प्राची ने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया और फिर कक्षा में पढ़ाई भी की. उसके बाद इंटरवल में प्राची भोजन करने के लिए अपना टिफिन बॉक्स खोलने लगी तभी वह अचेत होकर गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने जाकर उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसे दौरान बच्ची के दो अटैक आ चुके थे, जिस पर चिकित्सकों ने बच्ची को सीकर रेफर कर दिया.‌

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चों की मौत हो गई. 9 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत का जिले का संभावित है यह पहला मामला है.

डॉक्टर ने क्या बताया ? 

इस मामले में जब एनडीटीवी संवाददाता ने दांता सीएचसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर जांगिड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक के लक्षण थे. उन्होंने खुद और फिजिशियन डॉक्टर सोभाग सिंह ने लगभग एक से डेढ़ घंटे मेहनत की, रिकवर भी हुआ था, फिर हमने उसे सीकर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट ने भाया पर दर्ज 29 FIR रद्द करने की मांग को नकारा, राजस्थान सरकार को भी दिया नोटिस 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close