विज्ञापन

सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से जयपुर पहुंचेगी बाघिन, MP से पहली बार राजस्थान में होगा टाइगर ट्रांसलोकेशन

जानकारी के अनुसार वायुसेना का भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर बाघिन को लेकर पेंच टाइगर रिजर्व से रवाना हुआ है, जो जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से जयपुर पहुंचेगी बाघिन, MP से पहली बार राजस्थान में होगा टाइगर ट्रांसलोकेशन

Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve: बूंदी जिले के लिए वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है. मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा है. इस अंतर्राज्यीय हवाई स्थानांतरण के लिए सेना का हेलिकॉप्टर रवाना हो चुका है. यह राजस्थान में बाघ ट्रांसलोकेशन का पहला मामला है, जिसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है.

जानकारी के अनुसार वायुसेना का भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर बाघिन को लेकर पेंच टाइगर रिजर्व से रवाना हुआ है, जो जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद बाघिन को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क मार्ग से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व लाया जाएगा.

25 दिनों से विशेषज्ञों की टीम पेंच टाइगर रिजर्व में डेरा डाले हुए

बताया गया है कि बाघिन को रामगढ़ लाने के लिए करीब 25 दिनों से विशेषज्ञों की टीम पेंच टाइगर रिजर्व में डेरा डाले हुए थी. इस दौरान बाघिन को ट्रैक करने, रेडियो कॉलर लगाने और स्वास्थ्य परीक्षण के प्रयास किए गए. एक बार रेडियो कॉलर हटने के बाद बाघिन जंगल की ओर बढ़ गई थी, जिससे ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया. आखिरकार टीम ने हाथियों की मदद से बाघिन को सुरक्षित रूप से ट्रैंकुलाइज कर लिया.

राजस्थान में यह पहला बाघ ट्रांसलोकेशन

राजस्थान में यह पहला बाघ ट्रांसलोकेशन है. इससे पहले वर्ष 2008 में ओडिशा में बाघ ट्रांसलोकेशन का प्रयास असफल रहा था. अब रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य में बाघिन को बजालिया एंक्लोजर में रखा जाएगा, जहां उसकी सेहत, सुरक्षा और मूवमेंट पर पल-पल नजर रखी जाएगी. आने वाले दिनों में यह ट्रांसलोकेशन बूंदी और राजस्थान के लिए वन्यजीव संरक्षण की नई शुरुआत साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने अरावली में नए खनन की नहीं दी थी मंज़ूरी' जूली बोले- गुमराह कर रही है भाजपा सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close