विज्ञापन

Rajasthan: नो एंट्री में जाने से रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफ‍िक पुल‍िस पर चढ़ाया ट्रक, मौत 

Rajasthan: दौसा में हेड कांस्‍टेबल प्रसादी लाल बैरवा को लालसोट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया. 

Rajasthan: नो एंट्री में जाने से रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफ‍िक पुल‍िस पर चढ़ाया ट्रक, मौत 
हेड कांस्‍टेबल प्रसादी लाल बैरव के ऊपर ट्रक चढ़ा द‍िया.

Rajasthan:  दौसा के लालसोट में बेकाबू ट्रक ने हेड कांस्‍टेबल को रौंद द‍िया. गंभीर रूप से घायल हेड कांस्‍टेबल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. पुल‍िसकर्मी की मौत पर महकमे में शोक छाया है. पुल‍िसकर्मी डीडवाना के नो एंट्री प्‍वाइंट पर खड़ा होकर ड्यूटी कर रहा था. दौसा जिले के लालसोट में ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल ने ट्रक को रोका था. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नो एंट्री में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, जिसके चलते हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा ने नो एंट्री में प्रवेश करने से रोका तो गुस्साए ट्रक चालक ने कांस्टेबल के ऊपर ट्रक चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया. 

ड्यूटी पर तैनात था हेड कांस्‍टेबल  

मामला दौसा जिले के लालसोट का मामला है. ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा अपनी ड्यूटी के दौरान नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक रहा था.   इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर नो एंट्री में घुसने का प्रयास कर रहा था. ट्रैफ‍िक पुल‍िस कर्मी ने जब उसे रोका तो वह गुस्‍सा गया.

गुस्‍से में था ट्रक ड्राइवर 

उसने गुस्से में आकर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे प्रसादी लाल बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस में शोक की लहर फैल गई.

सुबह 8 बजे ड्यूटी पर तैनात था हेड कांस्‍टेबल 

लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8:00 बजे प्रसादी लाल बैरवा ड्यूटी पर आया था. जिसके बाद लगभग 10:45 बजे के आसपास की घटना थी. जहां ट्रक के कुचलना से हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में अस्पताल 'बीमार': गेट पर गार्ड नहीं, जमीन पर सोते लोग, NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close