विज्ञापन

Viral Video: किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने

Jaipur News: जब 3 दिसंबर को जयपुर में महेश नगर थाना पुलिस ने अभ्यर्थियों के घर दबिश दी थी तो मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी गोपालपुरा पहुंचे थे. इस दौरान हाई-वॉल्टेज ड्रामा भी हुआ.

Viral Video: किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने

Dr. Kriroidilal Meena: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और सीआई कविता शर्मा के बीच हुई बहस का एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक और महिला भी नजर आ रही है, जिसे घर का मकान मालकिन बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, महिला डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kriroidi lal Meena) पर भड़क गई और कैबिनेट मंत्री उन्हें समझा रहे हैं. पास में ही कविता शर्मा भी खड़ी हुई है. बता दें कि एसआई भर्ती-2021 (SI Recruitment Exam) रद्द करने की मांग के संबंध में 5 दिसंबर को प्रदर्शन होना था. इससे पहले ही अभ्यर्थियों के घर पुलिस पहुंची. पुलिस के पीछे-पीछे किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे. छात्रों का आरोप ने लगाया कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की.

महिला को समझाते हुए बोले किरोड़ी- मैंने कुछ नहीं कहा

वायरल वीडियो के अनुसार, महिला किरोड़ीलाल मीणा के वहां पहुंचने से नाराज दिख रही है. महिला गुस्सा करते हुए बोली कि आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रही हूं. आप कैसी बात कर रहे हो. इसके जवाब में किरोड़ीलाल ने कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कोई गुंडागर्दी नहीं की. वह यही नहीं रूकी, उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद इन लोगों को जानती हूं और इनकी हरकत जानती हूं. मैं कई बार इन्हें डांट चुकी हूं.

जानिए क्या है पूरा मामला

हाल ही में 3 दिसंबर को महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी तो मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी गोपालपुरा पहुंचे. पुलिस एक्शन से नाराज मंत्री की पुलिस से बहस भी हो गई और अधिकारी को फटकार लगाई. सीआई कविता का कहना था कि अंजू को सिर्फ बातचीत के लिए लेकर आई है. यह सुनते ही मंत्री गुस्सा हो गए और उन्होंने अकेली लड़की को देर रात थाने लेकर जाने पर सवाल उठाए. काफी देर तक ड्रामा चलता रहा.

इसके बाद मंत्री ने मंजू को छुड़ाया और उनके घर भिजवाया. वहीं, विकास बिधूड़ी के घर से भी पुलिस टीम को हटवाया. मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीसीपी साउथ से बात कर पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई. मामला इतना तूल पकड़ा कि उन्होंने इंटेलिजेंस की रिपोर्ट से लेकर सीआई कविता शर्मा की भर्ती तक आरोपों की बौछार कर दी. 

यह भी पढ़ेंः SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वालों के घर रात में पुल‍िस की दब‍िश, पीछे से पहुंचे किरोड़ी भड़के; लगाई फटकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close