राजस्थान में 4 जून के रिजल्ट का इंतजार, फलोदी सट्टा बाजार का गणित गहलोत और मीणा को दे सकता है झटका!

राजस्थान में 4 जून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट घोषित किये जाएंगे. हालांकि, इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार का आकलन सभी को परेशान कर रहा है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. पूरे देश में 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अब आखिरी चरण यानी 7वें चरण का मतदान 1 जून को होनेवाला है. इसके बाद 4 जून को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे. हालांकि लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के चुनाव संपन्न होने से पहले लोकसभा सीटों पर किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी इसे लेकर आकलन किया जा रहा है. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भी अपने आकलन कर रहा है. हालांकि, इस आकलन में सबसे बड़ी बात सामाने आ रही है कि इसमें अशोक गहलोत और किरोड़ी लाल मीणा को झटका लग सकता है.

फलोदी सट्टा बाजार करीब 500 सालों से आकलन के लिए जाना जाता है. फलोदी सट्टा बाजार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी आकलन किया जा रहा है. वहीं राजस्थान की सीटों के लिए जो आकलन किया जा रहा है. इसमें कई सीटों पर गणित कुछ उलट नजर आ रही है.

Advertisement

अशोक गहलोत को लग सकता है झटका

अशोक गहलोत के लिए यह लोकसभा सीट काफी अहम है. क्योंकि अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत इस बार चुनाव मैदान में है. वैभव गहलोत जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार के आकलन की बात करें तो गणित काफी उलट है. जालोर सिरोही सीट पर वैभव गहलोत का भाव 2.50 रुपये पहुंच चुका है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी की बात करें तो उनका भाव 30 से 35 पैसे बताया जा रहा है. ऐसे में वैभव गहलोत यहां लुंबाराम चौधरी से काफी पीछे दिख रहे हैं. 

Advertisement

दौसा सीट से किरोड़ी लाल मीणआ को झटका

दौसा लोकसभा सीट उस वक्त काफी अहम सीट बन गई. जब किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान किया था कि दौसा से अगर कन्हैया लाल मीणा हार जाते हैं तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. ऐसे में दौसा सीट पर सभी की नजर टिकी है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार का आकलन यहां किरोड़ी लाल मीणा को झटका देते दिख रहा है. दौसा सीट पर कन्हैया लाल मीणा का भाव 1.30 रुपये बताया जा रहा है. जबकि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा का भाव 60 से 70 पैसे बताया जा रहा है. यानी मुरारी लाल मीणा काफी आगे दिख रहे हैं.

Advertisement

इन सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी

फलोदी सट्टा बाजार का आकलन कुछ सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है. इसमें चूरू लोकसभा सीट, झुझूनूं लोकसभा सटी, बाड़ेमर-जैसलमेर लोकसभा सीट, सीकर लोकसभा सीट और नागौर लोकसभा सीट शामिल हैं. इन 5 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का आकलन कांग्रेस के पक्ष में देखा जा रहा है.

चूरू  लोकसभा सीट

भाजपा - देवेन्द्र झाझड़िया 1.25 रुपये
कांग्रेस - राहुल कस्वां 60-70 पैसे

झुझूनूं लोकसभा सीट

भाजपा - शुभकरण चौधरी 1.30 रुपये
कांग्रेस - बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे

बाड़मेर लोकसभा सीट

भाजपा - कैलाश चौधरी 3 रुपए 
कांग्रेस - उमेदाराम 80-90 पैसे 
निर्दलीय - रविंद्र सिंह  भाटी 1.25 रुपए

सीकर लोकसभा सीट 

भाजपा - स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपये
कांग्रेस - अमराराम (CPI) 40-50 पैसे 

नागौर लोकसभा सीट

भाजपा - ज्योति मिर्धा 1.25 रुपये
कांग्रेस - हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसे

हालांकि, फलोदी सट्टा बाजार द्वारा यह एक आकलन है. फलोदी सट्टा बाजार का आकलन हमेशा से सही साबित नहीं हुआ. कई बार इसके आकलन फेल भी साबित हुए हैं. अब लोगों को 4 जून का इंतजार है. जब लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल नतीजे घोषित किये जाएंगे. राजस्थान में मतगणना के लिए आधिकारिक रूप से पूरी तैयारी भी कर ली गई है.

य़ह भी पढ़ेंः बीजेपी का दावा- गहलोत करने वाले हैं 'राजस्थान कांग्रेस' में नया खेल, फिर निशाने पर सचिन पायलट!

NDTV सट्टा बाजार के अनुमानों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं. यह एक जानकारी साझा की गई है.