विज्ञापन

Weather Alert: राजस्‍थान में मौसम ने ली करवट, बार‍िश से ग‍िरा तापमान; नया अलर्ट

Weather Alert: राजस्‍थान में लगातार पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी के बाद आज आसमान में बादल छाए हुए हैं.

Weather Alert: राजस्‍थान में मौसम ने ली करवट, बार‍िश से ग‍िरा तापमान; नया अलर्ट
फाइल फोटो.

Weather Alert: राजस्‍थान सह‍ित उपखंड क्षेत्र में मौसम का म‍िजाज बदल गया है. रींगस, भरतपुर और कोटा में बार‍िश से तापमान कम हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत म‍िली है. अगर तेज बारिश हुई तो किसानों की परेशानी फिर बढ़ सकती है. मौसम व‍िभाग ने बार‍िश का ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी क‍िया है. द‍िन की तेज धूप के बीच अचानक बार‍िश से मौसम खुशनुमा हुआ है.

सीकर में सोमवार देर रात से ही अचानक मौसम परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी और बारिश का दौरा शुरू हो चुका है. मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब सुबह 7:00 बजे तक रुक-रुक कर जारी रहा. 

बारिश से तापमान में गिरावट 

जिले में अचानक मौसम परिवर्तन और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई, तो वहीं मौसम में ठंडक भी बढ़ गई.  सीकर जिले में 8 सितंबर के बाद अब 30 सितंबर को ही बारिश हुई है. यानी जिले में करीब 22 दिन बाद मौसम परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण के असर से जिल में मौसम परिवर्तन हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में बने वेलमार्क लो प्रेशर के असर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 

तेज बारिश से खराब हो सकती है फसल 

कोटा ग्रामीण और इटावा समेत आसपास के इलाकों में तेज बार‍िश हुई है. ज‍िससे जनजीवन थोड़ा प्रभाव‍ित हुआ है. क‍िसानों को चिंता सता रही है क‍ि तेज बार‍िश हुई तो फसल बर्बाद हो सकती है. प‍िछले द‍िनों हुई मूसलाधार बार‍िश से क‍िसानों की फसल चौपट हो गई है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों को लेकर मौसम में परिवर्तन की भविष्यवाणी की है.

नागौर सहित आसपास क्षेत्रों में मौसम में बदलाव  

नागौर सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है, तो वहीं आमजन को गर्मी और तेज धूप से भी राहत मिली है. कृषि विभाग के अनुसार जो भी फसलें पक चुकी हैं, उनकी कटाई जल्द करने की आवश्यकता है, ज‍िससे नवरात्र के समाप्त होते ही अगली फसल की बुवाई शुरू हो सके. इस बार राजस्‍थान में औसत से अध‍िक बार‍िश हुई है. जमीन में नमी बनी हुई है. क‍िसानों को लाभ हो सकता है.

मौसम विभाग ने ऑरें और येलो अलर्ट जारी किया

जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर ज‍िलों के आसपास क्षेत्रों में मौसम व‍िभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश हो सकती है. आकाशीय ब‍िजली ग‍िरने की भी संभावना है. सवाईमाधोपुर, चू्रू, बारां, टोंक, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर ज‍िलों में येलो अलर्ट जारी क‍िया है. यहां हल्‍की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: डोटासरा को आया गुस्सा, अधिकारियों पर भड़कते हुए बोले- कोई सुनने वाला नहीं है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close