विज्ञापन

कौन हैं दिवा जैमिन शाह, सूरत के हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी अदाणी परिवार की छोटी बहू

Diva Zaimin Shah: गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को होने वाली है. उनकी होने वाली पत्नी दिवा जैमिन फेमस हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं.

कौन हैं दिवा जैमिन शाह, सूरत के हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी अदाणी परिवार की छोटी बहू
फाइल फोटो

Jeet Adani's Wedding: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी शुक्रवार (7 फरवरी) को होने वाली है. जीत अदाणी की होने वाली दुल्हन का नाम दिवा जैमिन शाह है. जीत और दिवा की अहमदाबाद में बेहद सादगी और करीबी रिश्तेदारों-दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाने वाले है. ऐसे में सभी यह जानने चाहते हैं कि कौन है दिवा जैमिन शाह(Who is Diva Zaimin Shah) जिनकी शादी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग के डॉयरेक्टर जीत अदाणी से होने जा रही है.

जानें दिवा जैमिन शाह कौन हैं?

जीत अदानी की होने वाली पत्नी दिवा जैमिन शाह सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन हीरा कंपनी सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर भी हैं. इस कंपनी का अच्छा-खासा बिजनेस सूरत के अलावा मुंबई में भी है. कंपनी की शुरुआत साल 1976 में दिनेश शाह और चीनू दोशी ने की थी. 14 मार्च 2023 को जीत और दिवा की सगाई हुई थी. लाइमलाइट से दूर रहने वाली दिवा शाह अपनी फैमिली बिजनेस में मदद भी करती हैं. मीडिया में उनको लेकर बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

शादी से पहले जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह ने 'मंगल सेवा' भी की. साथ ही जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर 'मंगल सेवा' का संकल्प लिया है. इस दौरान जीन और दिवा ने 21 दिव्यांग महिलाओं की आर्थिक मदद की. गौतम अदाणी ने उनके इस पुण्य काम को लेकर उनकी प्रशंसा की.

कौन हैं जीत अदाणी?

अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग के डॉयरेक्टर जीत अदाणी 'अदाणी डिजिटल लैब्स' को भी लीड कर रहे हैं. जीत अदाणी ने अदाणी ग्रुप 2019 में ज्वॉइन किया था. जीत अदाणी की पढ़ाई पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज से हुई है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने अदाणी ग्रुप के CFO (मुख्य वित्त अधिकारी) के ऑफिस से की थी. साथ ही वह कंपनी में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट एंड रिस्क और गवर्नेंस पॉलिसी का काम देखते थे. 

ये भी पढ़ें- हर साल 500 लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपये देंगे जीत अदाणी, शादी से पहले लिया मंगल संकल्प

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close