विज्ञापन

कुश्ती के बाद अब राजनीति में पांव जमाने की तैयारी, जानें कौन हैं पहलवान लाभांशु शर्मा, राजस्थान से खास नाता

पहलवान लाभांशु शर्मा का राजस्थान का खास नाता है. उनकी मां राजस्थान के अलवर जिले से है. अलवर में उनके काफी लोग जानने वाले हैं.

कुश्ती के बाद अब राजनीति में पांव जमाने की तैयारी, जानें कौन हैं पहलवान लाभांशु शर्मा, राजस्थान से खास नाता
पहलवान लाभांशु शर्मा.

कुश्ती के अखाड़े में पैर जमाने के बाद अब पहलवान लाभांशु शर्मा राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में है. वह राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं. चर्चा है कि पहलवान लाभांशु भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. लाभांशु फौजी परिवार से आते हैं. उनके पिता सुरेश शर्मा भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं. ऋषिकेश के रहने वाले लाभांशु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल चुके हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल समेत कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं.

उत्तराखंड के इकलौते भारत केसरी

वह उत्तराखंड के अकेले भारत केसरी पहलवान हैं. उन्होंने करीब चार साल पहले 'भारत केसरी कुश्ती दंगल-2021' में स्वर्ण पदक जीता था. वह अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर दस से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं.

बस से लोगों की करा चुके कई देशों की यात्रा

उन्होंने बस से लोगों को हिन्दुस्तान से लंदन तक की यात्रा कराई थी. यह बस 20 से ज्यादा देशों में गई और लोगों को शांति का संदेश दिया. बस उत्तराखंड ऋषिकेश से लखनऊ के रस्ते इम्फाल होते हुए म्यांमार गई थी. इसके बाद थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेगिस्तान पहुची थी. फिर बस रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस होते हुए इंग्लैंड पहुंची थी.

एंटी ड्रग कैंपेन के लिए पीएम मोदी ने किया था सम्मानित

वह एंटी ड्रग कैंपेन का भी हिस्सा रह चुके हैं और भारत की तरफ से वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने को भी प्रोत्साहित किया है. पीएम मोदी ने भी उनको सम्मानित किया था. कोविड काल में उन्होंने अपनी कार को एंबलेंस में तब्दील कर लोगों की मदद की थी.

लाभांशु का राजस्थान का खास नाता

पहलवान लाभांशु शर्मा का राजस्थान का खास नाता है. उनकी मां राजस्थान के अलवर जिले से है. अलवर में उनके काफी लोग जानने वाले हैं. वहां पर भी काफी उत्साह है. लाभांशु के बहन की शादी दौसा में हुई है. ऐसे में अलवर, दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में भी लांभाशु को जानने वाले लोगों की बड़ी तादात है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close