विज्ञापन
Story ProgressBack
21 days ago

India vs Australia Final Live Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच शुरू हो गया है. 20 साल बाद दोनों शक्तिशाली टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए एक दूसरे के सामने हैं. इस महामुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. आम जनता से लेकर अभिनेता और राजनेता तक सभी इस सुनहरा अवसर के साक्षी बनने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी भी इस मैच को देखने अहमदाबाद आने वाले हैं.

LIVE UPDATES...

World Cup 2023 Final Live Cricket Updates: क्रिकेट वर्ल्ड 2023 की खिताबी जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे शुरू हो गई है.

Nov 19, 2023 21:22 (IST)
Cricket World cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार उठाया विश्वकप
Ind vs Aus: क्रिकेट विश्वकप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्वकप का ताज हासिल कर लिया है, फाइनल मुकाबले के हीरो ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 192 रनों की साझेदारी की. भारत की तरफ से बुमराह ने 2 विकेट झटके और शमी ने 1 विकेट हासिल किया. कुलदीप ने 10 ओवरों सबसे ज्यादा 56 रन दिए.
Nov 19, 2023 21:21 (IST)
Live Cricket Score: ट्रेविस हेड की पारी समाप्त, सिराज ने लिया विकेट
Ind vs Aus:ट्रेविस हेड की पारी समाप्त, सिराज ने लिया विकेट. विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं.
Nov 19, 2023 21:09 (IST)
Live Cricket Score: मार्नस लाबुशेन का 100 गेंदो में अर्धशतक
Ind vs Aus: मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. लाबुशेन  ने 100 गेंदों में 53 रन बनाया है.

Score- AUS 225/3 (40)  CRR: 5.62  REQ: 1.6
Nov 19, 2023 21:08 (IST)
Live Cricket Score: 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 225
Ind vs Aus: विश्वकप चैंपियन बनने से अब ऑस्ट्रेलिया कुछ ही दूर है, इनका चैंपियन बनना लगभग तय लग रहा है. ट्रेविस हेड के बेहतरीन शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है.

Score- AUS 225/3 (40)  CRR: 5.62  REQ: 1.6
Nov 19, 2023 20:54 (IST)
Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 पार
Ind vs Aus: बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और अब जीत से मात्र कुछ ही रन दूर है. मार्नस लाबुशेन 88 गेंदो में 43 रन और ट्रेविस हेड 107 गेंदो में 117 रन बनाकर दमदारी से क्रीज पर मौजूद हैं. 

Score- AUS 206/3 (37.2)  CRR: 5.52  REQ: 2.76
Nov 19, 2023 20:48 (IST)
Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को 90 गेंदों में 49 रनों की जरुरत
Ind vs Aus: चैंपियन बनने से ऑस्ट्रेलिया मात्र 49 रन दूर है, अब मैच पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में जाता दिख रहा है. क्रीज पर दोनों बल्लेबाज पूरी तरह जम चुके हैं.

Score- AUS 193/3 (35.1)  CRR: 5.49  REQ: 3.24
Nov 19, 2023 20:42 (IST)
Live Cricket Score: ट्रेविस हेड का शतक पूरा, 95 गेंदों में बनाया 100 रन
Ind vs Aus: ट्रेविस हेड ने 95 गेंदों में शतक लगा दिया है, ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 185 रन हो चुका है. दूसरी छोर पर मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Score- AUS 185/3 (34)  CRR: 5.44  REQ: 3.5
Nov 19, 2023 20:37 (IST)
Live Cricket Score: शतक के करीब ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड 90 रन बना चुके हैं और शतक से मात्र 10 रनों की दूरी पर है, ऑस्ट्रेलिया भारत के दिए रनों को चेज करते हुए बेहतर स्थिति में है.

Score- AUS 174/3 (33)  CRR: 5.27  REQ: 3.94

Nov 19, 2023 20:26 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को अब बचे हुए ओवरों में चाहिए साढ़े तीन रन प्रति ओवर
Ind vs Aus: मैच धीरे-धीरे एकतरफा साबित हो रहा है, ऑस्ट्रेलिया को मात्र 3.65 प्रति ओवर की रनरेट से रनों की दरकार है.

Score- AUS 166/3 (29.3)  CRR: 5.63  REQ: 3.66
Nov 19, 2023 20:23 (IST)
Live Cricket Score: बुमराह की गेंद पर LBW की अपील, लिया DRS
Ind vs Aus: बुमराह की गेंद सीधे बल्लेबाज की पैड में जा लगी, अंपायर ने नॉटआउट दिया. हालांकि डीआरएस में भी थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. बुमराह ने अपने ओवर में 16 रन खर्चे.

Score- AUS 165/3 (29)  CRR: 5.69  REQ: 3.62
Nov 19, 2023 20:16 (IST)
Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे, जीत का अंतर हो रहा है कम
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और 150 रन पूरे कर लिए हैं, ऑस्ट्रेलियन को जीतने के लिए 141 रन बनाने हैं. 

Score- AUS 152/3 (27.1)  CRR: 5.6  REQ: 3.9
Nov 19, 2023 20:08 (IST)
25 ओवर पूरा, ऑस्ट्रेलिया 135 पर 3 विकेट
India vs Australia Final: विश्वकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है, 25 ओवर पूरे होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट की नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं.
Nov 19, 2023 20:02 (IST)
विकेट की तलाश में इंडिया, जडेजा ने फिर संभाली गेंदबाजी
India vs Australia Final: मैच में काफी देर से इंडिया ने विकेट हासिल नहीं किया है, कप्तान रोहित शर्मा ने रविन्द्र जडेजा को फिर ले गेंद थमाई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 23 ओवर में 122 पर 3 विकेट है. 
Nov 19, 2023 19:59 (IST)
ट्रेविस हेड ने 58 गेंदो में जड़ा पचासा
India vs Australia Final: मैच में ऑस्ट्रेलिया बेहतर स्थिति में है, मैदान पर काफी देर से डटे ट्रेविस हेड ने पचासा जड़ दिया है. हेड ने 58 गेंदो का सामना करते हुए में 50 रन बना बनाए. दूसरी छोर पर मार्नस लाबुशेन 48 गेंदो में 25 रन क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 19, 2023 19:53 (IST)
ट्रेविस हेड-मार्नस लाबुशेन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप
India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने 50 रन की पार्टनरशिप कर ली है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 21 ओवर में 110 पर 3 विकेट है. मार्नस लाबुशेन 41 गेंदो में 18 रन और ट्रेविस हेड 56 गेंदो में 49 रन बनाकर अर्धशतक के करीब हैं और दोनों दमदारी से क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 19, 2023 19:46 (IST)
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, जीतने के लिए चाहिए 142 रन
India vs Australia Final: विश्वकप फाइनल मैच में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन बना लिए हैं.  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 19 ओवर में 100 पर 3 विकेट है. मार्नस लाबुशेन 35 गेंदो में 13 रन और ट्रेविस हेड 52 गेंदो में 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 19, 2023 19:38 (IST)
Drinks Break, ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन
India vs Australia Final: मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है, 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं. मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दर्शक संगीत और लेजर शो का आनंद उठा रहे हैं.

Nov 19, 2023 19:34 (IST)
रोहित शर्मा ने मो. सिराज को थमाया गेंद
India vs Australia Final: फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के देर से गेंद थमाई है, अब रोहित को उम्मीद है कि सिराज भारत को जल्द विकेट दिलाएंगे,
Nov 19, 2023 19:31 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 78 रन पर 3 विकेट
India vs Australia Final: 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन बना लिए हैं, मार्नस लाबुशेन 27 गेंदो में 9 रन और ट्रेविस हेड 39 गेंदो में 28 रन बनाकर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 241 रन का लक्ष्य दिया है.
Nov 19, 2023 19:25 (IST)
कुलदीप-जडेजा की गेंदबाजी से रनों की रफ्तार हुई कम
India vs Australia Final: कुलदीप और जडेजा ने दोनों छोर से गेंदबाजी संभाल ली है और रनों पर अंकुश लगा दिया है, पिछले 16 गेदों में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 6 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 14 ओवर में 74 पर 3 विकेट है. मार्नस लाबुशेन 22 गेंदो में 6 रन और ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर मौजूद हैं.
Nov 19, 2023 19:20 (IST)
जडेजा और कुलदीप गेंदबाजी कर रहे हैं गेंदबाजी
India vs Australia Final: पॉवरप्ले खत्म होने के बाद कप्तान ने जडेजा और कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लगा दिया है, जिससे रनों की रफ्तार कम हो गई है.
Nov 19, 2023 19:15 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का 10 ओवर में 60 रन
India vs Australia Final: तीन झटकों के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 6 की रनरेट से 10 ओवरों में 60 रन बना लिए हैं, और फिलहाल मजबूत स्थिति में है. क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 7 गेंदो में 0 रन और ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर मौजूद हैं.
Nov 19, 2023 19:10 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में बनाए 50 रन
India vs Australia Final: विश्व कप का फाइनल मुकाबला रोमांचक दौर में है, ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 9 ओवर में 51 पर 3 विकेट है. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड मौजूद हैं.

Nov 19, 2023 19:01 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्टीव स्मिथ हुए आउट
Cricket World cup 2023: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया है, स्टीव स्मिथ LBW आउट हुए हैं, हालांकि उन्होंने DRS लेना जरुरी नहीं समझा और सीधे पवेलियन लौट गए. बुमराह ने अभी तक दो विकेट ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 8 ओवर में 47 पर 3 विकेट है. 
Nov 19, 2023 18:54 (IST)
5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 41 रन पर 2 विकेट
India vs Australia: 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन पर 2 विकेट खो दिए हैं. विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के दमदार बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है.
Nov 19, 2023 18:49 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को लगा जोर का झटका, बुमराह ने लिया दूसरा विकेट
5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है, बुमराह ने तेजी से खेल रहे मार्श को विकेट पीछ कैच आउट करवा दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 4.4 ओवर में 41 पर 2 विकेट है. 
Nov 19, 2023 18:45 (IST)
मिशेल मार्श ने शमी की गेंद पर मारा छक्का
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया 241 रनों का पीछा करने उतरी है और उनके बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. चौथे ओवर में शमी की गेंद पर मार्श ने जोरदार छक्का जड़ा, ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श क्रीज पर डटे हैं | ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 4 ओवर में 41 पर 1 विकेट है. 
Nov 19, 2023 18:35 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में ही लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में शमी ने डेविड वार्नर को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर में 28 रन बनाए.
Nov 19, 2023 18:10 (IST)
विराट कोहली और केएल राहुल की पारी से संभली भारत की पारी, शुरूआती झटके देकर आस्ट्रेलिया को रोक सकता है भारत
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत सधी हुई थी, लेकिन शुभमान गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी. विराट कोहली ने एक छोर खड़े होकर 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उनके बाद आए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के अर्द्धशतक की मदद से भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की चुनौती पेश कर पाई. 
Nov 19, 2023 17:56 (IST)
भारत की पारी समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य
World Cup Final: 50 ओवर पूर होने पर भारत ने 249 रन बनाए, और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया. मैच में सर्वाधिक रन के एल राहुल ने 107 गेदों में 66 रन बनाए, विराट कोहली ने भी फाइनल मैच में अर्धशतक जड़ा और 54 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 241 रन चाहिए.
Nov 19, 2023 17:43 (IST)
भारत का 9वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट
World Cup Final: सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, भारत को 9वां झटका लगा है, सूर्या ने 26 गेदों में 18 रन बनाए, भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है. क्रिज पर अंतिम विकेट के रुप में मोहम्मद सिराज आए हैं.

Nov 19, 2023 17:40 (IST)
47 ओवर पूरे भारत का स्कोर 223/8
World Cup Final: 47 ओवर पूरे होने के बाद भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं, क्रीज पर 16 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव  और 6 रन बनाकर कुलदीप यादव मौजूद है. 
Nov 19, 2023 17:36 (IST)
विश्व कप में स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट
World Cup Final: मुरलीधरन के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा विकेट लेने वाले दूसरे स्पीन गेंदबाज बन गए हैं.

23 एम मुरलीधरन (2007)
23 एडम ज़म्पा (2023)
21 ब्रैड हॉग (2007)
21 शाहिद अफरीदी (2011)
20 शेन वार्नर (1999)
Nov 19, 2023 17:30 (IST)
45 ओवर में भारत 8 विकेट पर 215 रन
World Cup Final: बुमराह एक रन बनाकर आउट हो गए और मैच के 45 ओवर भी पूरे हो चुके हैं. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 215 है.  मैदान में सूर्य कुमार यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.  सूर्या ने 23 गेदों में 14 रन बनाए हैं, बुमराह के आउट होने के बाद कुलदीप यादव क्रीज पर आए हैं.  | स्कोर 214/8 (45) 

Nov 19, 2023 17:24 (IST)
मोहम्मद शमी आउट, सूर्या क्रीज पर मौजूद
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मोहम्मद शमी विकेट के पीछे कैच आउट हो गए, भारत ने 44 ओवर में 213  रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्य कुमार यादव और बुमराह मौजूद हैं. | स्कोर 213/7 (44)
Nov 19, 2023 17:18 (IST)
शमी ने आते ही लगाया चौका
World Cup Final: केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए मोहम्मद शमी ने चौका जड़ दिया. क्रीज पर सूर्या (12) और मोहम्मद शमी (6) हैं. | स्कोर 211/6 (43) 

Nov 19, 2023 17:13 (IST)
203 रन पर भारत का छठां विकेट गिरा
6वां विकेट गिरने के बाद भारत की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है, जडेजा के बाद अब केएल राहुल भी आउट हो गए है. राहुल ने 107 गेदों में 66 रन बनाए, राहुल के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर आएंगे.
Nov 19, 2023 17:08 (IST)
भारत के 200 रन पूरे, केएल राहुल और सूर्या क्रीज पर
41 ओवर में भारत ने 200 रन बना लिए हैं, क्रीज पर केएल राहुल और सूर्या जमे हैं. अब यह देखना है कि बचे हुए 9 ओवरों में इंडिया कितने रन बनाती है.
Nov 19, 2023 17:04 (IST)
40 ओवर में भारत का स्कोर 197 रन
केएल राहुल के क्रीज पर मौजूदगी से भारत ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं,  केएल राहुल (64)  और सूर्यकुमार यादव (8)  पर खेल रहे हैं. |  स्कोर-  197/5 (40) 
Nov 19, 2023 17:01 (IST)
KL Rahul राहुल ने 100 गेदों में बनाए 62 रन
केएल राहुल ने 100 गेदों में 61 रन बना लिए हैं, विपरीत परिस्थितियों में दोनों स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.  केएल राहुल (61)  और सूर्यकुमार यादव (6)  |  स्कोर-  192/5 (39) 
Nov 19, 2023 16:49 (IST)
जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर
World Cup Final: जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार क्रीज पर आए हैं और काफी संभलकर क्रिकेट खेल रहे हैं. केएल राहुल (55)  और सूर्यकुमार यादव (0)  |  स्कोर-  179/5 (37) 
Nov 19, 2023 16:44 (IST)
भारत को लगा पाचवां झटका
कोहली के विकेट से भारत उबरा नहीं था तब तक रविन्द्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए, जडेजा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर आएंगे, यह मैच सूर्या के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है. इंडिया का स्कोर 178/5 (35.5)  

Nov 19, 2023 16:40 (IST)
राहुल का अर्धशतक
87 गेंदों में केएल राहुल ने 52 रन बना लिए हैं. 35 ओवर में भारत के 4 विकेट पर 173 रन बन चुके हैं.  दूसरी छोर पर रविन्द्र जडेजा जमे हैं. जडेजा 21 गेंदो में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Nov 19, 2023 16:19 (IST)
विराट के बाद अर्धशतक के करीब केएल राहुल
India vs Australia Final: विराट कोहली के बाद अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं केएल राहुल उन्होंने 75 गेंदों में 44 रन बना लिए हैं.. भारत ने 31 ओवर में बनाए 158 रन बना लिए हैं.
Nov 19, 2023 16:11 (IST)
29 ओवर में भारत के 150 रन, जडेजा और राहुल क्रीज पर
29 ओवर में भारत ने 150 रन बना लिए हैं. अभी जडेजा और राहुल क्रीज पर हैं, कोहली के आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.
Nov 19, 2023 15:56 (IST)
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
World Cup Final: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अनुष्का शर्मा ने विराट के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं हैं. पूरे स्टेडियम में कोहली कोहली की गूंज सुनाई देने लगी.
Nov 19, 2023 15:47 (IST)