बूंदी (Bundi) में 163 सक्रिय बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस (Police) की 151 टीमों ने कार्रवाई की है. 527 स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट शराब तस्करी (Arms Act Liquor Smuggling) NDPS एक्ट में गिरफ्तारी की गई है. एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई हुई है.