Anta Byelection: फिर भड़के Naresh Meena | Video Viral | Rajasthan Top News | Pramod Jain Bhaya

  • 8:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Anta Byelection: अंता विधानसभा के उपचुनाव की. जहां एक ग्रामीण के सवाल पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आपा खो दिया. जैसे ही ग्रामीण ने नरेश मीणा से सवाल किया तो वो लोगों की बीच से ही गाली-गलौच करने लगे. हालांकि NDTV वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन नरेश मीणा की गाली गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो अंता विधानसभा के खोपड़ी गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नरेश मीणा मन्दिर की चौखट पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे. तब एक ग्रामीण ने उनसे सवाल कर लिया। इस पर अपना आपा खोते हुए भड़क गए. और गाली गलौच कर डाली. नरेश मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाए. #antabyelection #bjp #dushyantsingh #news #nareshmeena #pramodjainbhaya #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो